Indian Railways Parcel Booking New Rules: इंडियन रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से Parcel Booking को लेकर कड़ा निर्णय लिया है. गौरतलब है कि, अब पार्सल बुक कराने वाले कर्मियों को भी अपनी पहचान बतानी होगी. जी हां पार्सल बुक कराने वाले कर्मी को भी पहचान पत्र, मोबाइल नंबर देना होगा. इतना ही नहीं बुकिंग डिटेल व CCTV फुटेज का डेटा 30 दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा. ताकि किसी भी तरह की गड़बडी होने पर तुरंत कार्रवाई हो सके.
Parcel Booking में आने वाले सामान की होगी जाँच
Parcel बुकिंग में आने वाले सामानों की जांच-पड़ताल की जाएगी. जी हां अब प्रतिदिन जरूरत के अनुसार डॉग स्क्वायड से संदिग्ध सामानों की जांच कराई जाएगी. नए नियमों के अनुसार अब पार्सल की बुकिंग के लिए आने वाले व्यक्ति को आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट में से कोई एक दिखाना होगा.
धोखाधड़ी रुकेगी
इंडियन रेलवे के नए नियमों के अनुसार अब पहचान पत्र की फोटो कॉपी Parcel Booking Form के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा. इस कदम से पार्सल सेवा की पारदर्शिता बढ़ेगी और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को समय रहते रोका जा सकेगा.
Fitness Certificate में मनमानी करने पर जगतपुर सेंटर बंद
एक और अहम बात आपको बताएं कि भागलपुर के वाहन मालिकों की तरफ से लगातार शिकायत मिलने पर जगतपुर स्थित मोटर फिटनेस सेंटर अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. परिवहन विभाग के पत्र के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) के आदेश पर इनके यूजर आइडी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. यूजर आइडी बंद हो जाने की वजह से अब इन गाड़ियों के फिटनेस की जांच बंद है.
सेंटर पर बिना गाड़ी भेजे ही फिटनेस सर्टिफिकेट जारी
इस सेंटर पर गाड़ियों के जांच को लेकर जो SOP बनाए गए हैं, उसका खुल्लम खुल्ला उलंघन करने की बात बताई जा रही है. नियमों को ताक पर रखकर वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे थे. सेंटर पर बिना गाड़ी भेजे ही फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर दिए जा रहे थे. इन सेंटर पर इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही थी.
ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर की स्थापना की व्यवस्था
वाहनों के फिटनेस दुरूस्त करने को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर के स्थापना की व्यवस्था की है. इसका मकसद है कि गाड़ियां यदि अच्छी कंडिशन में रहेंगी, तो सड़क दुर्घटना में कमी आएगी. लगातार शिकायत मिलने के बाद मोर्थ की टीम द्वारा जगतपुर स्थित फिटनेस सेंटर की जांच पड़ताल की गई थी. इस मामले में प्रथम द्ष्ट्या ही कई तरह की गड़बड़ी मिली थी. जांच पूरी होने के बाद अगले आदेश तक फिटनेस सेंटर को बंद करने का आदेश दिया गया है.
गौरतलब है क्रमशः शिकायत मिलने के बाद जगतपुर स्थित वाहन फिटनेस सेंटर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. सेंटर के यूजर आइडी को ब्लाक कर दिया गया है.