Railway: बिना टिकट नहीं मिलेगा New Delhi रेलवे स्टेशन पर प्रवेश! जानें वजह

Indian Railway New Delhi Railway Station: फेस्टिव सीजन में ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है खासकर अनारक्षित कोच में तय मात्रा से काफी अधिक यात्री सफर करते हैं. गौरतलब है कि ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रायल का दूसरा चरण जल्द शुरू होने वाला है. जी हां जिसमें स्टेशन पर केवल उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया जायेगा. जिनके पास टिकट है. यह ट्रायल करीब 1 महीने तक होगा.

इस ट्रायल के जरिए रेलवे को पता चलेगा कि स्टेशन पर कितनी भीड़ होती है. रेलवे के इस कदम से पता चलेगा कि त्योहारों के समय स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाने होंगे. कुछ महीनों पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए भीड़ को कैसे कम किया जा सकता है? उसी को मद्देनजर रखते हुए ये सब कदम उठाए जा रहे हैं.

अनारक्षित कोच के लिए सिर्फ 150 टिकटें जारी किया गया

गौरतलब है कि इसी के अंतर्गत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह भी ट्रायल किया गया, जिसके अंतर्गत हर जनरल डिब्बे के लिए सिर्फ 150 टिकटों को ही जारी किया गया. इसके अंतर्गत प्रत्येक जनरल कोच में 150 टिकट जारी होने के बाद अन्य टिकट जारी नहीं की गई. यह ट्रायल लगभग 2 महीनों तक किया गया.

जनरल कोच में अनारक्षित टिकट जारी करने का कोई रूल नहीं

जनरल डिब्बे में अनारक्षित टिकट जारी करने को लेकर कोई नियम नहीं है. यही वजह है कि जनरल टिकट की खूब बिक्री होती है. वहीं आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि एक जनरल कोच में कुल 80 सीटें होती हैं. कई बार एक जनरल कोच में 300 से अधिक पैसेंजर सफर करते हैं.

ट्रायल के अंतर्गत ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से हर एक जनरल कोच के लिए केवल 150 सीटें ही जारी होंगी. वहीं बीच के स्टेशनों पर कोच की क्षमता को देखते हुए 20 फीसदी अनारक्षित टिकटों को ही जारी किया जाएगा.

सॉफ्टवेयर करेगा ट्रेनों के टिकटों की गिनती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रायल में जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हो रहा है वह उन ट्रेनों की टिकटों की गिनती करेगा, जो अगले 3 घंटों में चलेंगी. इसे इस तरह समझिए अगर नई दिल्ली से लखनऊ के लिए अगले तीन घंटे में 4 ट्रेनें चलेंगी और प्रत्येक ट्रेनों में 4 जनरल कोच हैं तो कुल 16 कोच के लिए सिस्टम 2400 टिकट जारी करेगा. इसके बाद टिकट जारी होना बंद हो जाएंगे.

भीड़ से मिलेगी राहत

अब इन ट्रायल के बाद सबसे ज्यादा राहत अगर किसी चीज से मिलने वाली है तो वह है भीड़ जी हां जब टिकटें कम मात्रा में दी जायेंगी और और स्टेशन के अंदर बिना टिकट प्रवेश में मनाही रहेगी तो भीड़ बिल्कुल ना के बराबर रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *