Indian Railway News: दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे की ये गाडियाँ 14 दिन रहेंगी प्रभावित? यात्रा से पहले देखें details!

Indian Railway News: आपको बता दें कि, दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे के नागपुर मंडल की 23 अप्रैल से 6 मई 2025 तक कुछ गाडियाँ नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण प्रभावित रहेंगी. गौरतलब है कि, इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ेगा. इस अवधि में गोंदिया से चलने वाली यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. साथ ही साथ कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.

कुछ ट्रेनें Maharashtra के Birsola और MP के Balaghat से होंगी संचालित

यह भी बता दें आपको कि कुछ ट्रेनें महाराष्ट्र के बिरसोला और मध्य प्रदेश के बालाघाट से संचालित होंगी. इन ट्रेनों के रूट बदलने का प्रमुख कारण गोंदिया रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन के निर्माण का होना और नए रेल ओवर ब्रिज के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य का होना भी एक महत्वपूर्ण वजह है. इसी कारण, कई ट्रेनें रद्द की गई तो कुछ शॉर्ट-टर्मिनेट या डायवर्ट की गई हैं. सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय ट्रेनों की समय-सारणी और सूचनाओं को ध्यान में रखें.

प्रभावित होने वाली ट्रेनें

गौरतलब है कि, गोंदिया, बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, तिरोडी के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68813/68814 गोंदिया तिरोडी गोंदिया दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई तक महाराष्ट्र के बिरसोला स्टेशन से प्रारम्भ होगी ओर यही पर समाप्त होगी.

ट्रेन नंबर 78803/78804 गोंदिया कटंगी गोंदिया यह ट्रेन 25 अप्रैल से 06 मई तक पूर्णत: रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 68809/68810 गोंदिया तिरोडी गोंदिया दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई तक यह गाड़ी बिरसोला स्टेशन से प्रारंभ होगी और यही पर समाप्त होगी.

ट्रेन नंबर 68811/68812 गोंदिया कटंगी गोंदिया दिनांक 23 अप्रैल से 6 मई तक यह गाड़ी बिरसोला स्टेशन से प्रारम्भ होगी ओर यही पर समाप्त होगी.

गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर ,जबलपुर की ओर चलने वाली गाड़ी संख्या 68817 गोंदिया गढ़ा 24 अप्रैल से 06 मई तक बिरसोला स्टेशन से प्रारंभ होगी. इसी प्रकार 68818 गढ़ा गोंदिया 23 अप्रैल से 5 मई तक बिरसोला में समाप्त होगी.

ट्रेन नंबर 51707/51708 जबलपुर गोंदिया जबलपुर दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई तक यह गाड़ी बिरसोला स्टेशन से प्रारम्भ होगी ओर यही समाप्त होगी.

ट्रेन नंबर 22173 और 22174 जबलपुर चन्दाफोर्ट जबलपुर 25,29 अप्रैल और 01, 02, और 06 मई को बलाघाट स्टेशन में समाप्त ओर यही से प्रारंभ भी होगी.

ट्रेन नंबर 11753 रीवा इतवारी एक्सप्रेस रीवा से 23, 28,30 अप्रैल को और 03, 05 मई को व्हाया नैनपुर, सिवनी छिन्दवाड़ा होकर चलेगी. जबकि 11754 इतवारी रीवा इतवारी से 24, 29 अप्रैल और 01,04, 06 मई को व्हाया नैनपुर, सिवनी छिन्दवाड़ा होकर चलेगी.

इसी तरह, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर होकर जाने वाली जो मार्ग परिवर्तित की गई है. उनमें गाड़ी संख्या 16367 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस यह गाड़ी कन्यकुमारी से 24 अप्रैल को ओर 01 मई को परिवर्तित मार्ग बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर हो कर बनारस जाएगी.

गाड़ी संख्या 16368 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस यह गाड़ी बनारस से 27 अप्रैल को ओर 4 मई को परिवर्तित मार्ग जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह हो कर जाएगी.

गाड़ी संख्या 12389/12390 गया चेन्नई गया एक्सप्रेस 4 अप्रैल को गया से अपने परिवर्ती मार्ग जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह हो कर ओर चेन्नई से 06 मई को अपने परिवर्ती मार्ग बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर हो कर जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *