Site icon SHABD SANCHI

Indian Railway: Kanpur की ओर जाने वाली ट्रेनें पकड़ेंगी रफ़्तार, कम लगेगा समय! जानें क्यों?

Indian Railway News: आपको आज एक गुड न्यूज़ देने वाले हैं जी हाँ अगर आप भी कानपुर की ओर यात्रा करते हैं तो अब कानपुर जाने वाली ट्रेनें फुल स्‍पीड से दौड़ेंगी. गौरतलब है की पहले बीच में पड़ने वाले ब्रिज पर स्‍पीड कम करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी. ट्रेनें बिना वजह से बीच में रुकेंगी नहीं. भारतीय रेलवे के झांसी डिवीजन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसका सबसे बड़ा फायदा झांसी से गुजरने वाली ट्रेनों को होगा.

बेहतर होगा इन्फ्रास्ट्रक्चर

आपको बताएं की झांसी डिवीजन द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का काम लगातार किया जा रहा है. डिवीजन द्वारा दो ब्रिज को रिप्‍लेस किया गया है, जो करीब 201 साल पुराने थे. रेलकर्मियों द्वारा झांसी-कानपुर सेक्‍शन अप लाइन पर स्थित ब्रिज संख्या 1158/1 को रिप्‍लेस किया गया.

Stone की जगह RCC box ने ली

पहले यहां पर स्टोन स्लैब ब्रिज बना था, इसे बदलकर RCC बॉक्स लगाया गया है. खास बात यह है कि यह काम महज 4.5 घंटे में पूरा कर लिया गया. डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के फीडर रूट के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का यह चौथा ब्रिज है.

पहले लगे थे लकड़ी वाले स्लीपर

गौरतलब है कि, कोच लाइन पर स्थित ब्रिज संख्या 1229/3 के स्टील गार्डर को हटा कर PSC Slab से रिप्‍लेस किया गया. इस ब्रिज पर 1904 से पहले के स्टील गार्डर लगे हुए थे और लकड़ी के स्लीपर का इस्तेमाल हुआ था. पुराना होने की वजह से इस ब्रिज से गुजरते समय ट्रेन की रफ्तार काफी कम करनी पड़ती थी. स्‍लैब बदलने के बाद ट्रेनों की स्‍पीड की लिमिट खत्‍म हो गयी है. DRM दीपक कुमार सिन्हा के मुताबिक सभी पुराने ब्रिज को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है. इससे ट्रेन की आवागमन और समय बेहतर होगा. इसके साथ ही सेफ्टी को भी बेहतर किया जा सकेगा. इसका सबसे ज्‍यादा फायदा झांसी से कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को होगा. साथ ही आसपास अन्‍य शहरों को जाने वाली ट्रेनों को भी इसका लाभ मिलेगा.

Exit mobile version