Site icon SHABD SANCHI

Train Sleeper-3rd Ac के किराये में इन्हें मिलेगी छूट? कमेटी ने की अनुशंसा

Indian Railways infrastructure project linked to a company receiving a ₹273 crore order

Railway Ministry awards ₹273 crore order to listed company

Indian Railway News: रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर लाने जा रहा है. जी हां यह खबर खास रूप से बुजुर्गों के लिए है. गौरतलब है कि, जल्द ही ट्रेन टिकटों पर फिर से किराया छूट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल कोरोना महामारी के दौरान बंद की गई यह सुविधा अब दोबारा बहाल हो सकती है, जिससे लाखों बुजुर्ग यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

कैसे आई छूट की खबर

राज्यसभा में कई सांसदों ने रेल मंत्रालय से सवाल पूछा था कि वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट कब शुरू होंगी? और फिर इसी के जवाब में मंत्रालय ने जवाब दिया कि रेलवे की स्थायी समिति ने बुजुर्गों के लिए फिर से रियायत बहाल करने की सिफारिश की है. समिति ने विशेष रूप से ट्रेन के स्लीपर डिब्बे और AC के थर्ड एसी क्लास में छूट पर दोबारा विचार करने को कहा है. मंत्रालय ने साथ ही यह भी बताया कि रेलवे की स्थायी समिति ने सुझाव दिया है कि वरिष्ठ नागरिकों को कम से कम स्लीपर और थर्ड एसी में किराया रियायत देने पर पुनर्विचार किया जाए.

कोविड के बाद से बंद थी यह सुविधा

कोरोना महामारी से पहले रेलवे 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के पुरुषों को 40℅ और 58 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को 50℅ की छूट देती थी. गौरतलब है कि मिलने वाली यह छूट सभी मेल, एक्सप्रेस और राजधानी जैसी ट्रेनों पर लागू थी, लेकिन कोरोना महामारी के बाद से यह सुविधा बंद कर दी गई थी. रेल मंत्री ने प्रश्न के जवाब में कहा कि रेलवे सभी यात्रियों को पहले से ही औसतन 45℅ सब्सिडी दे रहा है. यानी अगर यात्रा की लागत 100 रुपए है, तो यात्रियों से औसतन सिर्फ 55 रुपए ही लिया जाता है. इसके अलावा, दिव्यांग, कैंसर व अन्य रोगियों, और छात्र वर्ग के लिए विशेष छूट अभी भी जारी हैं. यह बड़ी सब्सिडी सभी यात्रियों के लिए जारी है.

रेलवे इस तरह देती है छूट

रेल मंत्री ने बताया कि साल 2023-24 में रेलवे ने यात्री टिकटों पर कुल 60,466 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. जो की बहुत बड़ी रकम है. रेल मंत्री ने साफ किया कि ऐसा नहीं है कि सारी छूट खत्म कर दी गई हैं. इस 45% की सामान्य सब्सिडी के अलावा भी कई विशेष श्रेणियों के लिए रियायत जारी हैं. इनमें दिव्यांगजनों की 4 श्रेणियां, मरीजों की 11 श्रेणियां और छात्रों की 8 श्रेणियां शामिल हैं.

कब तक शुरू होगी वरिष्ठ नागरिकों की छूट

आपको बता दें की वर्तमान में यह छूट नहीं है लेकिन अन्य कई तरह की छूट चल रही हैं. ऐसे में आने वाले समय में रेलवे के संज्ञान में अब जब यह बात आ गई है. तो थोड़े समय में यह छूट भी शुरू हो जायेगी! बहरहाल अब देखने वाली बात यह है की आखिर कब शुरू शुरू होगी यह छूट.

Exit mobile version