Indian Railway News: इंडियन रेलवे के रतलाम मंडल में आने वाले Ujjain Junction Railway Station पर बीते दिन सन्नाटा पसरा रहा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 15 अक्टूबर तक ट्रेनों की आवाजाही लगभग ठप रहेगी. दिवाली से पहले यह बड़ा बदलाव यात्रियों की यात्रा योजनाओं को प्रभावित कर रहा है. रेलवे यार्ड में आधुनिकीकरण के तहत रिमॉडलिंग कार्य चल रहा है. इसी कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है और दर्जनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.
Trains आवागमन पर रोक
गौरतलब है कि स्टेशन पर 15 अक्टूबर तक ट्रेन संचालन न के बराबर रहेगा. दिवाली के अवसर पर घरों को लौटने वालों की भीड़ के बीच अचानक हुए इस ब्लॉक से हजारों यात्री प्रभावित हो रहे हैं. आपको बताएं रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि ब्लॉक और नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. यात्रियों को यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट, NTES ऐप या हेल्पलाइन पर गाड़ियों की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है.
इन ट्रेनों का बदला रूट
ट्रेन नंबर 04715 Bikaner – Sainagar Shirdi (बीकानेर – साईनगर शिरडी स्पेशल) जो 11 अक्टूबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, अब सवाई माधोपुर – गुड़ला – सोगरिया – गुना – बीना – निशातपुरा – भोपाल मार्ग से चलेगी.
ट्रेन नंबर 20844 भगत की कोठी – बिलासपुर एक्सप्रेस, 11 अक्टूबर को सवाई माधोपुर – गुड़ला – सोगरिया – गुना – बीना – निशातपुरा – भोपाल मार्ग से संचालित होगी.
ट्रेन संख्या 20846 बीकानेर – बिलासपुर एक्सप्रेस, 12 एवं 14 अक्टूबर को बीकानेर से प्रस्थान कर सवाई माधोपुर – गुड़ला – सोगरिया – गुना – बीना – निशातपुरा – भोपाल मार्ग से चलेगी.
गाड़ी संख्या 04716 साईनगर शिरडी – बीकानेर स्पेशल, 12 अक्टूबर को साईनगर शिरडी से चलकर भोपाल – निशातपुरा – बीना – गुना – सोगरिया – गुड़ला – सवाई माधोपुर मार्ग से जाएगी.
ट्रेन नंबर 20843 बिलासपुर – भगत की कोठी एक्सप्रेस, 13 एवं 14 अक्टूबर को भोपाल – निशातपुरा – बीना – गुना – सोगरिया – गुड़ला – सवाई माधोपुर मार्ग से संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर – बीकानेर एक्सप्रेस, 11 अक्टूबर को भोपाल – निशातपुरा – बीना – गुना – सोगरिया – गुड़ला – सवाई माधोपुर मार्ग से चलेगी.
ट्रेन संख्या 05561 रक्सौल – वटवा स्पेशल, 14 अक्टूबर को दमोह – मालखेड़ी – महादेवखेड़ी – गुना – रुठियाई – सोगरिया – कोटा – नागदा – रतलाम मार्ग से चलेगी.