Indian Railway News: गर्मियों में आप भी जाना चाहते हैं कहीं घूमने, जी हां गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों के हित में बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य से दिल्ली तक के यात्रियों के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है.
कहाँ से कहाँ तक जायेगी
गौरतलब है कि, यह ट्रेन तिरुनेलवेली से चलकर हजरत निजामुद्दीन तक जाएगी साथ ही भोपाल रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों – Itarsi, Bhopal और Bina पर भी रुकेगी इस निर्णय से न केवल दक्षिण भारत और दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों को राहत मिलेगी, बल्कि मध्यप्रदेश के हजारों यात्रियों को भी गर्मी के इस मौसम में एक वैकल्पिक और सुविधाजनक साधन उपलब्ध हो जायेगा.
Tirunelveli Nizamuddin Special Train Shedule
आपको बता दें की इस Special Train का नंबर 06161 है. यह ट्रेन आज यानी 21 अप्रैल 2025 को रात 10:15 बजे तिरुनेलवेली जंक्शन से रवाना होगी और चौथे दिन 24 अप्रैल को रात 2:00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. ट्रेन लगभग 48 घंटे की लंबी यात्रा पूरी करेगी.
भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों पर समय
Itarsi Junction (इटारसी जंक्शन)- 23 अप्रैल को सुबह 11:10 बजेBhopal Junction (भोपाल जंक्शन) – दोपहर 1:10 बजेBina Junction (बीना जंक्शन) – दोपहर 3:30 बजे
रूट और महत्वपूर्ण स्टेशन
इस ट्रेन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्यों के प्रमुख स्टेशनों पर रोका जाएगा, जिनमें तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, कोइलपट्टी, सत्तूर, विरुधुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, विल्लूपुरम, मेलमरुवत्तूर, तांबरम, चेन्नई एग्मोर आंध्र प्रदेश के गुडुर, नेल्लोर, औंगोल, विजयवाड़ा, तेलंगाना के वारंगल महाराष्ट्र के बल्लारशाह, नागपुर मध्य प्रदेश के इटारसी, भोपाल, बीना उत्तर प्रदेश के झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में लास्ट स्टॉप रहेगा. यह रूट यात्रियों को देश के उत्तर-दक्षिण गलियारे में जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग होगा.
Sleeper, AC और General Coach लगाए गएSpecial Train में यात्रियों के विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए स्लीपर, एसी थ्री-टियर, एसी टू-टियर और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं. इससे हर वर्ग के यात्री को अपनी क्षमता और जरूरत के अनुसार यात्रा करने का विकल्प मिलेगा. रेल प्रशासन ने कहा है कि विशेष ध्यान यह भी रखा जा रहा है कि ट्रेन समय पर चले और स्टेशनों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों. Railway ने अपील की है कि यात्री यात्रा से पहले ट्रेन की असली स्थिति की जानकारी जरूर लें. इसके लिए NTES App Live Train Status देखने के लिए एवं रेलवे हेल्पलाइन 139 का प्रयोग करके भी जान सकते हैं. भोपाल मंडल के यात्री उठाएंगे इस ट्रेन का फायदा, गौरतलब है मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के बड़े जंक्शनों में शुमार इटारसी, भोपाल और बीना में यह ट्रेन रुकेगी. इस विशेष ट्रेन के संचालन से भोपाल मंडल के यात्रियों को दिल्ली और दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों तक सीधी और किफायती यात्रा का अवसर मिलेगा.