Indian Railway: वेटिंग टिकट से मिलेगी राहत! 1.20 लाख करोड़ होगा निवेश!

Indian Railway News

Indian Railway News: आज आपको यह खबर खुश कर देगी जी हाँ, गौरतलब है कि, हर साल गर्मियों में रेलवे में टिकट वेटिंग की बढ़ने वाली समस्या अगले 4-5 साल में कम या खत्म हो सकती है. आपको बताएं सरकार कुछ नई ट्रेनों के साथ वंदे भारत का जबरदस्त विस्तार करने वाली है. इससे काफी हद तक वेटिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा. इन सभी सुविधाओं पर 1.20 लाख करोड़ रुपये तक खर्च किया जा सकता है.

वंदे भारत पर दिया जा रहा है जोर

Titagarh Railway System के अनुसार, इस समय सरकार वंदे भारत पर जोर दे रही है. अगले चार से पांच साल में 400-500 वंदे भारत ट्रेनों को विभिन्न शहरों में उतारा जाएगा. इसमें स्लीपर भी होंगे. कंपनी के डिप्टी एमडी पृथ्वीश चौधरी बताते हैं कि, 3,000 नई ट्रेनें भी आ रही हैं.

इसके साथ अगले दो से तीन साल में 100 अमृत भारत ट्रेनें और 17,500 जनरल एवं गैर एसी कोच भी बनने वाले हैं. उन्होंने कहा, मेट्रो रेल का विस्तार 1,700 किलोमीटर तक होने वाला है. इससे कोच बनाने वाली कंपनियों को भी अपनी क्षमता का विस्तार करना पड़ रहा है.

80 Vande Bharat Sleeper Train बनाई जाएंगी

गौरतलब है कि, सरकारी कंपनी भारत हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड टीटागढ़ के साथ मिलकर 80 वंदेभारत स्लीपर ट्रेन बनाएंगी. चौधरी के मुताबिक, कोलकाता के उत्तरपाड़ा प्लांट में मेट्रो रेल के ट्रेन सेट का निर्माण शुरू हो गया है. कंपनी बंगलूरू, अहमदाबाद, सूरत और पुणे मेट्रो के लिए कोच बना रही है. इस समय कंपनी के पास कुल 24,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं.

नई वंदे भारत ट्रेनें चलाने का क्या होगा असर

दरअसल नई वंदे भारत ट्रेनें चलाने से भारतीय रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को आसानी मिलेगी जी हाँ वेटिंग टिकट से निजात मिल सकेगी और सीट कन्फर्म होने के चांस बढ़ जायेंगे. साथ ही साथ एक महत्वपूर्ण बात आपको और बताएं की इसमें टिकट तो मिल जायेगी लेकिन यात्रियों को किराया समान्य किराये से ज्यादा भुगतान करना होगा. जैसा की आप भी जानते हैं की वंदे भारत ट्रेन भारत की बेहतरीन ट्रेनों में शुमार है ऐसे में उसका किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में ज्यादा होना लाजमी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *