Indian Railway News: Gorakhpur में Mega Block, आज भी निरस्त 26 जोड़ी Trains, 50 पर असर

Indian Railway Mega Block: गोरखपुर में आज भी रेल यातायात बाधित रहेगा जी हां इसके चलते आज भी निरस्त रहेंगी 26 जोड़ी ट्रेनें और 50 ट्रेनों पर इसका असर भी नज़र आयेगा.

क्या है वजह

गौरतलब है कि, गोरखपुर में यार्ड रिमॉडलिंग के कारण दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह निरस्तीकरण 26 अप्रैल तक जारी प्री नान इंटरलाकिंग के कारण है. 27 अप्रैल-3 मई तक नान इंटरलाकिंग के दौरान और अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी. जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप भी कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं या इस रास्ते पर निकलने का सोच रहे हैं तो पहले देख लें ट्रेनों की स्थिति उसके बाद ही निकलने का सोचें.

आज भी परिचालन रद्द

यार्ड रिमाडलिंग के चलते आज यानी 20 अप्रैल रविवार को भी Gorakhpur Junction पर सुबह 9 से दोपहर 2.30 बजे तक तकरीबन साढ़े पांच घंटे ट्रेनों का संचालन ठप रहेगा. इसके कारण लगभग 50 रेल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसमें 26 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी. ट्रेनों के निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सर्वाधिक परेशानी दिल्ली जाने वाले लोगों को हो रही. 26 अप्रैल तक Pre Non Interlocking चलेगी. 27 अप्रैल से 3 मई तक नान इंटरलाकिंग (NI) होगी.नान इंटरलाकिंग के दौरान अधिक संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. 22 दिन तक चलने वाली नान इंटरलाकिंग के दौरान विभिन्न तिथियों में कुल 122 ट्रेनें निरस्त की गई हैं.

20 अप्रैल रविवार को निरस्त प्रमुख ट्रेनें

15031/32 Gorakhpur-Lucknow Intercity (गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी)

15080/79 Gorakhpur-Patliputra Express (गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस)

55093/94 Gorakhpur-Gonda Passanger (गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर)

55091/92 Gorakhpur-Gonda Passanger (गोरखपुर- गोंडा पैसेंजर)

55031/32 Gorakhpur-Gonda Passanger (गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर)

15105/06 Nautanwa-Chhapra Intercity (नौतनवां-छपरा इंटरसिटी)

15082/15081 Gomtinagar Intercity (गोमतीनगर इंटरसिटी)

55074/ 73 Gorakhpur-Badhni Passanger (गोरखपुर- बढ़नी पैसेंजर)

55056/55 Gorakhpur-Chhapra Passanger (गोरखपुर-छपरा पैसेंजर)

15131/32 Gorakhpur-Varanasi Express (गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस)

55036/35 Gorakhpur-Siwan Passanger (गोरखपुर-सिवान पैसेंजर)

15048 Gorakhpur-Calcutta Poorvanchal (गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल)

12571 Gorakhpur-Anandvihar Humsafar (गोरखपुर-आनंदविहार हमसफर)

20103 Gorakhpur-LTT Express (गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस)

15065 Gorakhpur-Panvel Express (गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *