Indian Railways: दशहरा, दिवाली और छठ में अभी 2 माह से अधिक का समय है, लेकिन ट्रेनों का हाल ऐसा है की सीटें फुल हो चुकी हैं. जी हां टिकट के लिए लोग परेशान हैं. गौरतलब है कि विंडो ओपन होते ही कई ट्रेनें नो रूम हो गई हैं. आपको बता दें कि रेलवे की ओर से 60 दिन पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन विंडो ओपन किया जाता है. 20 अगस्त को 19 अक्टूबर की यात्रा के लिए टिकट बुकिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई.
बिहार जानें वाली ट्रेनें मिनटों में फुल हो गईं
सबसे अहम रूट कहा जा सकता है इस समय क्योंकि बिहार में छठ पूजा का महत्व सबसे ज्यादा होता है इसलिए दिल्ली से पूर्वांचल के जिलों और बिहार तक जाने वाली ट्रेनों की सीटें कुछ ही मिनटों में भर गईं. ज्यादातर ट्रेनों में सेकंड एसी, थर्ड एसी और फर्स्ट एसी तक बुकिंग फुल हो गई. जबकि स्लीपर क्लास में बड़ी संख्या में वेटिंग देखने को मिल रही है. त्योहारों के समय दिल्ली से बिहार व पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है. इस बार Diwali 20 अक्टूबर को है.
Diwali Chhath पर लाखों लोग जाते हैं घर
आपको बता दें कि दूसरे शहरों में काम करने वाले लाखों लोग दीपावली और छठ पूजा पर घर लौटते हैं. इस कारण ट्रेनों में सीटें मिनटों में ही फुल हो जाती हैं. हर साल दीपावली और छठ पूजा पर छुट्टियों में घर आने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इसके साथ ही प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाते हैं.
बिहार के इन जगहों के लिए बुकिंग फुल
दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के साथ ही बिहार के पटना, राजेंद्र नगर टर्मिनल, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और कटिहार की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में या तो बुकिंग क्लोज की स्थिति है या लंबी वेटिंग है. वहीं नई दिल्ली–राजेंद्र नगर टर्मिनल, तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सेकंड और थर्ड एसी के साथ फर्स्ट एसी में बुकिंग क्लोज है.
इन ट्रेनों में बुकिंग क्लोज
New Delhi–Dibrugarh Station, Rajdhani Express, Vikramshila Express, Sampoorna Kranti Superfast Express और पूर्वा एक्सप्रेस में बुकिंग क्लोज है. नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस और पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग व रिग्रेट है. ब्रह्मपुत्र मेल, सीमांचल एक्सप्रेस व मगध एक्सप्रेस में बुकिंग क्लोज आ रहा है. नई दिल्ली–राजेंद्र नगर, अमृत भारत एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग हो चुकी है.
श्रमजीवी एक्सप्रेस में बुकिंग क्लोज, जबकि स्लीपर में लंबी अधिक वेटिंग है। नई दिल्ली–मालदा टाउन एक्सप्रेस में स्लीपर में रिग्रेट, थर्ड एसी में 150 से ज्यादा वेटिंग देखने को मिल रही है। वहीं आनंद विहार टर्मिनल से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन और फरक्का एक्सप्रेस में भी लंबी वेटिंग है।
कितनी वेटिंग टिकट की बुकिंग
गौरतलब है कि अब ट्रेन में कुल सीटों का महज 25℅ तक ही वेटिंग टिकट जारी किया जा रहा है. जिससे बहुत जल्द टिकट की बुकिंग बंद हो जाती है. पहले 50℅ तक वेटिंग टिकट दिए जाते थे, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता था. इस बदलाव का फायदा यह है कि अब करीब 75 प्रतिशत वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाती हैं.