Diwali ट्रिप खराब! IRCTC की Ticket Booking Site और App ठप! लोगों ने रेलवे को खूब सुनाया

irctc news

Indian Railway IRCTC Ticket Booking Site App Down: भारतीय रेलवे की Online Ticket बुक करने वाली IRCTC की वेबसाइट आज फिर डाउन हो गई. इस पर IRCTC के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी कारणों से दिक्कत हुई. मोबाइल ऐप का भी यही हाल रहा. करीब आधे घंटे बाद यह सामान्य हो गई. लेकिन इस दौरान लाखों यूजर्स को भारी परेशानी हुई. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतारा है.

पहले भी हो चुका है ऐसा

गौर करने वाली बात यह है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब IRCTC की ट्रेन टिकट बुकिंग साइट डाउन हुई हो जी हां इससे पहले दिसंबर 2024 में तो तीन-तीन बार ऐसा हो चुका है. इस बार भी धनतेरस से एक दिन पहले उस समय सर्विस डाउन हुई है जब तत्काल की बुकिंग शुरू होनी थी. यूजर्स ने जैसे ही IRCTC की साइट खोली, उन्हें एक मैसेज दिखाई दिया, जिसमें लिखा था कि अगले घंटे तक बुकिंग और कैंसिलेशन सेवा इस साइट पर उपलब्ध नहीं है. असुविधा के लिए खेद है.

Dhanteras पर बुकिंग

Train Ticket Booking की एकमात्र साइट IRCTC.co.in ही है. इस पर रोजाना करीब 12.5 लाख टिकटों की बिक्री होती है. रेलवे के कुल टिकटों में से करीब 84% टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट और ऐप से होती है. IRCTC की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे ट्रेन के एसी श्रेणी (AC Class) के लिए तत्काल कोटे (Tatkal Quota) की टिकट बुकिंग खुलती है.

इसके एक घंटे बाद यानी सुबह 11 बजे से नॉन एसी की बुकिंग खुलती है. आज यानी शुक्रवार को शनिवार यानी धनतेरस की बुकिंग खुलती लेकिन जो लोग वेबसाइट पर धनतेरस के दिन की तत्काल टिकट बुकिंग का सपना संजोये थे, उसका सपना चकनाचूर हो गया है. जी हां तकरीबन आधे घंटे बाद सर्विस सामान्य हो गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसका गुस्सा निकाला है.

क्या कहा IRCTC Users ने?

एक यूजर ने कहा, ‘मेरी दिवाली बर्बाद करने के लिए थैंक्यू IRCTC तो कुछ और इसी तरह के अन्य यूजर्स ने एक्स पर लिखा, ये दिवाली होगी हॉस्टल वाली तो वहीं एक यूजर ने लिखा, आदरणीय रेल मंत्री, आपके IRCTC एप्लीकेशन इतना अच्छा और सक्षम है कि बिना login किए ही session expire दिखा देता है, यहीं कहानी नहीं रुकी कुछ ने रोने वाले इमोजी लगाए और लिखा घर जाना है IRCTC एक और यूजर लिखता है की एक तो IRCTC की ID बनाना खुद UPSC Clear करने जैसा है उसके बाद भी टिकट नहीं मिलती और तत्काल टिकट की बुकिंग के वक्त app ओपन तक नहीं होता है, ऐप कि ऐसी सुविधा के लिए लानत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *