Waiting Ticket से मिलेगी निजात! ऐसे मिलेगी IRCTC से कन्फर्म सीट

Ahmedabad Danapur Weekly Summer Special Train News In Hindi

Indian Railway Confirm Train Ticket: ट्रेन में यात्रा करना है और कंफर्म टिकट पाना है, हालांकि आसान काम नहीं है लेकिन आज हम आपको IRCTC के कुछ स्मार्ट फीचर्स का के बारे में बताने वाले हैं जिनके माध्यम से बुकिंग करते समय Alternate Trains विकल्प चुनने से एक ही दिन चलने वाली दूसरी ट्रेनों में उपलब्ध सीटों की जानकारी मिलती है. वहीं Auto Upgrade फीचर ऑन करने से जरूरत पड़ने पर बिना अतिरिक्त शुल्क दिए ऊपरी क्लास की सीट भी मिल सकती है. ये विकल्प यात्रा को अधिक सहज और सुरक्षित बनाने में मदद करते हैं.

Confirm Rail Ticket मिलना किसी चुनौती से कम नहीं

गौरतलब है कि ट्रेन पर सफर करने वालों के लिए कंफर्म टिकट मिलना कई बार किसी चुनौती से कम नहीं होता है जी हां त्योहारों, गर्मी की छुट्टियों और छुट्टी वाले वीकेंड पर तो यह और भी मुश्किल हो जाता है. इस दौरान अधिकतर यात्रियों को WL या RAC टिकट से ही समझौता करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि IRCTC की Website और App में कुछ ऐसे खास फीचर्स मौजूद हैं, जिनका सही इस्तेमाल करने पर कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

Alternate Trains और Auto Upgrade का करें Use

आप जब भी IRCTC से टिकट बुक कर रहे हों उस समय Alternate Trains विकल्प का चुनाव जरूर करें. यह फीचर आपको उसी दिन दूसरी ट्रेनों में उपलब्ध सीटों को दिखाता है, जिससे आप केवल एक ही ट्रेन पर निर्भर नहीं रहते. दूसरा यह कि Auto Upgrade फीचर को ऑन करने से अगर ऊपरी क्लास में सीट खाली होगी तो बिना एक्स्ट्रा चार्ज के अपग्रेड का फायदा मिल सकता है.

इतना ही नहीं यह तब और कठिन हो जाता है जब अगर आप किसी बड़े और व्यस्त स्टेशन से यात्रा करने की सोच रहे हैं, ऐसे में Nearby Station का ऑप्शन चुनें. इससे आस-पास के स्टेशन से टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है और आप वहां से ट्रेन पकड़ सकते हैं.

Tatkal Train Ticket Booking के लिए ये तैयारियां रखें

जब सामान्य बुकिंग में टिकट नहीं मिले, तो तत्काल बुकिंग सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन तत्काल टिकट के लिए Speed बेहद जरूरी है. इसलिए यात्री की डिटेल्स और पेमेंट कैसे करनी है पहले से IRCTC अकाउंट में सेव कर लें. साथ ही सुबह 10 बजे से पहले ही लॉगिन कर लें, ताकि भारी ट्रैफिक के दौरान भी आपको लॉगइन की समस्या न हो. इन आसान ट्रिक्स और IRCTC के स्मार्ट फीचर्स की मदद से आप ट्रेन में कंफर्म सीट पाने की संभावना को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. यात्रा से पहले थोड़ी सी समझदारी और तैयारी आपको वेटिंग टिकट की परेशानी से बचा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *