Delhi जाने वाली Trains में आज से बंद होंगी ये सेवाएं! क्यों लगी पाबंदी

Jabalpur Raipur Express News

Indian Railway Independence Day Security: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस आ रहा है. आज 12 अगस्त दिन मंगलवार से सुरक्षा कारणों से रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली की ट्रेनों में इस सुविधा पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का निर्णय लिया है. रेलवे की ओर से जारी यह आदेश 12 से 15 अगस्त के बीच लागू रहेगा.

रेलवे ने जारी किए आदेश

आपको बता दें, रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय और मंडल मुख्यालय को आदेश जारी किया है. जी हां 12 से 15 अगस्त तक पार्सल सुविधा को बंद रखने का निर्णय लिया है. 15 अगस्त के बाद ही नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर रेलवे स्टेशनों पर पार्सलों की बुकिंग और डिलीवरी हो सकेगी.

इस पाबंदी में क्या क्या शामिल होगा

रेलवे के निर्देशानुसार इस पाबंदी में लीज्ड SLR, AGC और VPG भी शामिल होंगे. स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के दृष्टिगत पूरी तरह लीज पर चल रहे डिब्बों के लिए भी दिल्ली क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों पर यह पाबंदी लागू रहेगी.

लोडिंग अनलोडिंग दोनों पर पाबंदी

दिल्ली क्षेत्र से आने जाने वाली ट्रेन में न तो पार्सल की लोडिंग होगी और न ही अनलोडिंग होगी. खास बात यह है कि दिल्ली क्षेत्र से गुजरने वाली किसी भी ट्रेन में किसी भी तरह का पार्सल ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

हाई अलर्ट जारी

गौरतलब है कि, हावड़ा पुरी से होकर बोकारो गोमो कोडरमा से जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों में कोडरमा स्टेशन से भी दिल्ली स्टेशन के लिए बुकिंग बंद कर दी जायेगी. स्वतंत्रता दिवस के कारण धनबाद रेल मंडल में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इस दौरान ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था में RPF GRP एवं डॉग स्कौयट को भी लगाया गया है.

Howrah-Gaya Vande Bharat को नहीं मिल रहे पर्याप्त यात्री

हावडा गया वंदे भारत को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं. यही वजह है कि ट्रेन में एक से दो चौथाई सीटे खाली हैं. ऐसे में कोडरमा वासियों ने उक्त ट्रेन को वाराणसी या पटना तक चलाने की मांग की है. बता दें की 18 सितंबर 2024 से यह ट्रेन हावड़ा-गया के बीच चल रही है. गुरुवार को छोड़ हर दिन चलती है यह ट्रेन, इसमें 14 CC और 2EC के कोच हैं.

धनबाद कोडरमा और गया जी जानें वाले यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इस रूट में यात्रियों के व्यस्त ट्रैफिक के कारण वंदे भारत की बुकिंग सबसे ज्यादा होती है. हालांकि एक बात इसकी खाली सीटों के पीछे कही जा रही है जो कि भारी-भरकम किराए को प्रमुख कारण माना जा रहा है. यात्रियों का मानना है कि, वाराणसी या पटना तक विस्तार होने से सीटें खाली नहीं रहेंगी.

Howrah-Gaya Vande Bharat की घोषणा के बाद से ही इस ट्रेन को हावड़ा से वाराणसी या फिर हावड़ा से धनबाद-गया होकर पटना तक चलाने की मांग हो रही है.

Vande Bharat के विस्तार में कोई तकनीकी दिक्कत नहीं है

अब इस पर विशेषज्ञों की मानें तो हावड़ा से वाराणसी या पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने में कोई तकनीकी समस्या नहीं है. जी हां क्योंकि हावड़ा से वाराणसी की दूरी 678 किलोमीटर है, जबकि हावड़ा से धनबाद-गया होते हुए पटना की दूरी सिर्फ 550 किमी है.

Sleeper वाली Vande Bharat का हो रहा इंतजार

गौरतलब है कि, इस साल के अंत तक में स्लीपर कोच वाली Vande Bharat Train भी पटरी पर उतरेगी. इसके लिए 3 कंपनियां दिन-रात लगी हुई हैं. पहले चरण में देश के 10 रूटों पर स्लीपर कोच वाले वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की योजना है. अनुमान है कि 10 रूटों में झारखंड के कोडरमा पारसनाथ गोमो धनबाद होकर हावड़ा-नई दिल्ली या सियालदह-नई दिल्ली रूट भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *