Indian Railway: ट्रेन में कंबल की ये खबर सुन खुशी से झूम उठेंगे!

Indian Railway Good News: ट्रेन में AC की यात्रा आजकल लगभग सभी लोग करते हैं, कारण सुकून और शांति है ज्यादा शोर शराबा नहीं होता आराम दायक सफर होता है. ऐसे में अगर आप भी करते हैं AC में यात्रा तो ये खबर जानकर आप भी खुश हो जायेंगे. दरअसल ट्रेन के एसी कोच में आपको जो कंबल ओढ़ने के लिए दिया जाता है, उसकी स्वच्छता या हाइजीन को लेकर क्या आपके मन में भी शंका रहती ही होगी.

कंबल में लगेगा कवर और हर बार धुलेगा

तो आपको बता दें की इसको लेकर खबर यह है कि अब कंबल कवर भी लगा होगा और हर इस्तेमाल के बाद कवर की सफाई होगी. राजस्थान की राजधानी जयपुर से इसकी शुरुआत भी हो गई है. अभी पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर इसे शुरू किया गया है और आने वाले समय में सभी ट्रेनों में लागू किया जाएगा.

रेलमंत्री ने क्या कहा

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यात्रियों को खुश करने वाली यह सूचना दी. उन्होंने कहा, ‘एक नया प्रयास शुरू हुआ है. रेलवे के सिस्टिम में कंबल का व्यवहार वर्षों से होता रहा है. लेकिन कंबल को लेकर यात्रियों के मन में हमेशा एक संशय रहता था. उसे दूर करने के लिए एक नई शुरुआत हुई है. कंबल के कवर की शुरुआत.

रेलमंत्री ने आगे कहा, जैसा कि हम अपने घर में जब कंबल यूज करते हैं तो हमेशा एक कवर रखते हैं. कंबल कवर की शुरुआत जयपुर में एक गाड़ी में पायलट बेस पर की गई है. एक बार यह प्रयोग सफल हो तो देशभर में आगे फैलाया जाए. अच्छी शुरुआत है, अनुभव के आधार पर आगे लागू किया जाएगा.

इस ट्रेन से शुरू हुई यह योजना

गौरतलब है कि, कंबल कवर की शुरुआत जयपुर अहमदाबाद के बीच चलने वाली एक ट्रेन से हुई है. 16 अक्टूबर को काठीपुरा रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए. एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को दो चादर, एक कंबल, तकिया, तकिया कवर और तौलिया उपलब्ध कराया जाता है. और इन्हीं में यह बात बताई गई की चादर तकिया कवर तो साफ मिल जाते हैं लेकिन एक टेंशन रहता है कंबल का तो आने वाले समय में हर ac डिब्बे में मिलने वाला कंबल तकिया के साथ कवर रहेगा. तो अब आपको AC में आराम की नींद लेने का टाइम आ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *