Indian Railway ने यात्रियों को एक खास तोहफा दिया है. अब Vande Bharat Express Train में यात्री ट्रेन के प्रस्थान से महज 15 मिनट पहले भी टिकट बुक करा सकते हैं और कंफर्म सीट पा सकते हैं. आपको मालूम हो कि यह सुविधा अभी दक्षिणी रेलवे जोन के तहत चुनिंदा वंदे भारत एक्सप्रेस रूट पर शुरू की गई है. इंडियन रेलवे का कहना है कि जल्द ही इसे और रूटों पर भी शुरू किया जाएगा.
8 Vande Bharat Train में शुरू की गई 15 मिनट पहले टिकट बुक कराने की सुविधा, 15 मिनट पहले टिकट बुक कराने की सुविधा अभी दक्षिण रेलवे (Southern Railway) के अंतर्गत चल रही 8 वंदे भारत एक्सप्रेस में लागू की गई है. चलिए ट्रेन
20627 चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल
20628 नागरकोइल-चेन्नई एग्मोर
20631 मंगलूरु सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल
20632 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-मंगलूरु सेंट्रल
20642 कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट
20646 मंगलूरु सेंट्रल-मडगांव
20671 मदुरै-बेंगलुरु कैंट
20677 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा
इन ट्रेनों में रास्ते में पड़ने वाले स्टेशन से चढ़ने वाले यात्री अब लास्ट-मिनट टिकट बुकिंग का लाभ उठा सकते हैं.
क्यों पेश की गई सुविधा?
आपको मालूम हो कि अभी पूरे देश में 144 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. अभी 8 वंदे भारत में Departure से 15 मिनट पहले तक टिकट कराने की सुविधा दी गई है. रेलवे के इस निर्णय से उन यात्रियों को फायदा होगा, जो अचानक किसी सफर के लिए का योजना बनाते हैं. ऐसे लोगों को टिकट मिल जाएगा. रेलवे के इस निर्णय का उद्देश्य खाली सीटों का बेहतर इस्तेमाल करना है, जो आमतौर पर ट्रेन छूटने के बाद भी खाली रह जाती थीं.
बीच के स्टेशन वाले ले पाएंगे टिकट
गौरतलब है कि, अभी तक जब ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशन से निकल जाती थी, तो बीच के स्टेशनों से चढ़ने वाले यात्री टिकट नहीं ले सकते थे, भले ही सीटें खाली क्यों न हों. 15 मिनट पहले टिकट कराने की सुविधा का लाभ फिलहाल Kerala, Karnataka, Tamilnadu और Andhra Pradesh की Vande Bharat Trains में मिल रहा है.
आपको मालूम हो कि 15 मिनट पहले बुक होने वाली टिकट के दाम उतने ही होंगे, जिनते एक सामान्य टिकट के लगते हैं. आप इस टिकट को बुक कराने के बाद कैंसिल भी कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें रिफंड इंडियन रेलवे की रिफंड पॉलिसी के अनुसार ही मिलेगा.
क्या यह सुविधा सभी वंदे भारत ट्रेनों पर लागू है?- नहीं, अभी यह सुविधा सिर्फ 8 ट्रेनों पर है. आगे और ट्रेनों पर लागू की जा सकती है.
क्या अंतिम समय में टिकट बुक करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क लगेगा?- नहीं, अंतिम समय में टिकट बुक करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. किराया सामान्य बुकिंग जैसा ही होगा.
क्या टिकट कैंसिल हो सकता है?- हां, लेकिन रिफंड भारतीय रेलवे की रिफंड पॉलिसी के मुताबिक मिलेगा.
क्या 15 मिनट पहले मिलने वाली टिकट की ऑफलाइन बुकिंग भी संभव है?- हां, 15 मिनट पहले मिलने वाली टिकट को ऑफलाइन भी लिया जा सकता है. PRS काउंटर से भी टिकट बुक कर सकते हैं.