Indian Railway Diamond Cross in Delhi NCR: अगर आपसे कोई पूछे कि देश में डायमंड क्रास कहां बनता है तो तुरंत जवाब मिलेगा नागपुर हालांकि यह सही भी है, लेकिन नागपुर के अलावा भी एक जगह और डायमंड क्रास बनता है. जी हां हम बात कर रहे हैं, राजधानी दिल्ली की. अगर आप दिल्ली के आसपास के लोग इसे देखना चाह रहे हैं तो ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. करीब ही चारों दिशाओं से ट्रेन आते देखते सकते हैं. चलिए बताते हैं कि यह रेलवे ट्रैक कहां पर है?
क्या है Diomond Cross??
इंडियन रेलवे द्वारा मौजूदा समय में 13000 से अधिक यात्री ट्रेनों का ऑपरेशंस किया जा रहा है. इनमें तमाम ट्रेनें अगल-बगल दौड़ती हैं. कई बार दो ट्रेनें एक दिशा में भी चलती हैं. लेकिन अगर कोई ऐसा रेलवे ट्रैक हो, जहां पर चारों ओर से ट्रेनें आती जाती हों, तो ऐसी जगह को डायमंड क्रास कहते हैं. ऐसा ही एक चौराहा नागपुर में है.
Delhi में भी ऐसा स्थान
राजधानी दिल्ली में भी ऐसा ट्रैक है, कमोबेस इसे भी ट्रैक का चौराहा कहा जा सकता है. पर ज्यादातर लोगों को पता नहीं है कि यह ट्रैक कहां पर है. दरअसल यह डायमंड क्रास सदर बाजार के पास है, जहां से चारों दिखाएं से ट्रेनें आती जाती हैं.
किस तरफ जाती हैं ये Trains
पानीपत, कुरुक्षेत्र की ओर से सब्जी मंडी सदर बाजार होते हुए ट्रेन पुरानी दिल्ली जाती हैं. नई दिल्ली होते हुए निजामुद्दीन भी ट्रेन जाती हैं. वहीं दूसरी ओर से सराय रोहिल्ला किशनगंज होते हुए नई दिल्ली की ओर ट्रेन जाती हैं. इस तरह यहां से चारों दिशाओं की ओर ट्रेनों का आना जाना लगा रहता है. हालांकि सब्जी मंडी प्रमुख ट्रेनों का स्टापेज नहीं है. पानीपत कुरुक्षेत्र से आने वाली लोकल ट्रेनों का
Delhi से 600 से अधिक ट्रेनें चलती हैं
Delhi में New Delhi, Old Delhi, Nizamuddin और Anand Vihar जैसे प्रमुख स्टेशनों से रोजाना 600 से अधिक ट्रेनें चलती हैं. इनमें सदर बाजार यानी डायमंड क्रास से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या कम है. चूंकि यह पूरी तरह से चौराहा नहीं बनता है, इस वजह से कम लोग भी जानते हैं. लेकिन ट्रैक क्रास जरूरी हो रहे हैं.