Site icon SHABD SANCHI

Railway: टिकट बुक करने से पहले देखें Chart; क्योंकि कैंसल हैं 77 ट्रेनें!

Indian Railway Cancelled Trains: अगर आप ट्रेन की टिकट बुक कराने की सोच रहे हैं तो एक बार चार्ट जरूर देख लें. जी हां आपको बताएं खासतौर पर 25 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक क्योंकि इस अवधि और फरवरी के दूसरे सप्ताह तक 77 ट्रेनें कैंसल हैं. इसमें आगरा मंडल सहित अन्य मंडल की ट्रेनें भी शामिल हैं. ट्रेनों के कैंसल होने की वजह कोहरा और ट्रैक की मरम्मत है. इसे लेकर भारतीय रेलवे लगातार प्रचार प्रसार करा रहा है.

77 से अधिक ट्रेनें हैं कैंसल

इंडियन रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे की मार के चलते ट्रेनों की गति धीमी हो जाती है. ऐसे में अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाता है. जरूरत पड़ने पर ट्रेनें चलाई जाती हैं. दो माह ट्रैक की मरम्मत सहित अन्य कार्य भी होने हैं. जिस पर ट्रेनों को रद किया गया है. दर्जनभर के करीब ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. उधर, दीपावली व छठ पूजा के बाद आगरा कैंट रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या घटकर 24 हजार और आगरा किला स्टेशन से 22 हजार रह गई है.

देरी से चल रही हैं ट्रेनें

इतना ही नहीं एक और अहम बात आपको बता दें कि, धुंध के चलते मंगलवार को ट्रेनों की गति धीमी रही है. आगरा रेल मंडल से होकर गुजरने वाली दर्जनभर ट्रेनें एक से पांच घंटे तक देरी से चलीं. रेलवे हेल्पलाइन में 1800 शिकायतें पहुंची. इसमें 35 प्रतिशत शिकायतें ट्रेनों के देरी से चलने को लेकर रहीं. आगामी समय में धुंध और कोहरा और बढ़ेगा ऐसे में ट्रेनों की देरी से चलने वाली संख्या में और भी बढ़ोतरी होगी.

33 हजार यात्रियों से वसूला 2 करोड़ रुपये का जुर्माना

आगरा रेल मंडल की टीम ने अक्टूबर में विशेष जांच अभियान चलाया था जिसमें 33 हजार यात्रियों से दो करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया. गौरतलब है कि, 17 हजार बेटिकट यात्रियों से 1.19 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया. आरक्षित कोच में गलत तरीके से यात्रा करने पर 16 हजार यात्रियों पर कार्रवाई की गई. इन यात्रियों से 82 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग संजय कुमार ने बताया कि इस माह भी विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है.

Exit mobile version