Cancelled Train List: इंडियन रेलवे ने सर्दियां शुरू होते ही कैंसिल और डायवर्ट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. वैसे तो हर साल बढ़ते कोहरे के चलते ट्रेनें रद्द की जाती है, लेकिन इस बार अभी अपग्रेडेशन के कामों के लिए रद्द या डायवर्ट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट आई है.
शालीमार स्टेशन यार्ड में 21 नवंबर तक ट्रैक अपग्रेड का काम होने के कारण इस रूट की ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. गौरतलब है कि, इसका असर कई लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ा है. इतना ही नहीं इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है. चलिए आपको बताते हैं कैंसिल और ड्रायवर्ट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट के बारे में….
10 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट
इस सूची में वह 10 ट्रेनें शामिल हैं जो रद्द की गई हैं, अब आपको एक एक करके बताते हैं इन ट्रेनों के बारे में…..
Mumbai LTT Kurla Express (18030): 13 से 21 नवंबर तक मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18030)
Bhuj Superfast Express (22830): 15 नवंबर को शालीमार – भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22830)
Shalimar Superfast Express (22829): 18 नवंबर को भुज – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22829)
Gorakhpur Shalimar Weekly Express (15022): 10 और 17 नवंबर को गोरखपुर – शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15022)
SShalimar Gorakhpur Weekly Express (15021): 8 नवंबर को शालीमार – गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15021)
Mumbai LTT Shalimar Kurla Express (18029): 12 से 19 नवंबर तक मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18029)
Shalimar-Mumbai LTT Samrasta Express (12152): 12, 13 और 19 नवंबर को शालीमार – मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस समरसता एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12152)
Shalimar-Udaipur City Superfast Express (20972): 16 नवंबर को शालीमार – उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20972) कैंसिल रहेगी.
