Site icon SHABD SANCHI

Cancelled Trains: कोहरे के कारण Railway कैंसल की कई ट्रेनें, कुछ के बदले रूट

रेलवे द्वारा 10 ट्रेनों के कैंसल होने की सूची और घोषणा

रेलवे ने 10 ट्रेनें 1 माह के लिए की कैंसल, जारी हुई पूरी लिस्ट

Indian Railway News: कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है और कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं. इसमें सबसे ज्यादा सारनाथ एक्सप्रेस को एक दिसंबर से 15 फरवरी 2026 तक 76 दिनों के लिए कैंसल किया गया है. यह ट्रेन लगभग ढाई महीने तक दोनों दिशाओं से प्रभावित रहेगी.

ये ट्रेनें भी हुईं प्रभावित

इतना ही नहीं इसी प्रकार साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटानगर इतवारी और उत्कल एक्सप्रेस प्रभावित हो रही हैं. ऐसे में जरूरी है कि रेल यात्री अपनी यात्रा से पहले रद्द ट्रेनों (cancelled trains) की पूरी जानकारी ले लें, ताकि वो अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें.

ये ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर रद रहेंगी

कोहरे के कारण उत्तर और बिहार की ओर जाने वाली कुछ अन्य महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें भी इन 76 दिनों के दौरान अलग-अलग तारीखों पर रद रहेंगी.

15159 सारनाथ एक्सप्रेस (दुर्ग-छपरा)

दिसंबर: 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31

जनवरी: 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31

फरवरी: 2, 4, 7, 9, 11, 14

15160 सारनाथ एक्सप्रेस (छपरा-दुर्ग):

दिसंबर: 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30

जनवरी: 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29

फरवरी: 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15

18109-18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस

18, 22, 25, 29 नवंबर और 2, 6, 9, 13 व 16 दिसंबर को रद रहेंगी.

18175-18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 18, 22, 25, 29 नवंबर और 2, 6, 9, 13 व 16 दिसंबर को रद रहेंगी.

68029-68030 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू ट्रेन 18, 22, 25, 29 नवंबर और 2, 6, 9, 13 व 16 दिसंबर को रद रहेंगी.

13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 21, 28 नवंबर व 5 और 12 दिसंबर को रद रहेगी.

13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 22, 29 नवंबर व 6 व 13 दिसंबर को रद रहेगी.

18125-18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस 22, 29 नवंबर, 6 व 13 दिसंबर को रद रहेगी.

18107 राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस 18, 25 नवंबर और 9 व 16 दिसंबर को रद रहेगी.

18108 जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस 19, 25 नवंबर व 10 व 17 दिसंबर को रद रहेगी.

बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेसः 21, 28 नवंबर फिर 5 और 12 दिसंबर को ईब से झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी से कटक होकर चलेगी.

18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेसः 25 नवंबर फिर 8 व 15 दिसंबर को कटक से संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा से ईब होकर चलेगी.

13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेसः 17, 24 नवंबर फिर 1, 8 व 15 दिसंबर को यह ट्रेन झारखंड के कांड्रा से सीनी होकर चलेगी. ये तीनों ट्रेनों टाटानगर नहीं जाएंगी.

Exit mobile version