केंद्री य रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे जरुरी सूचना देते हुए बताया की, आने वाले कुछ सालो में भारत कुल 1 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट के साथ नई ट्रेनें हासिल करने का प्लान है। रेल मंत्री ने कहा कि हमने अपने 2024 के बजट में से 70% रशी इस्तमाल कर लिया गया है।
उन्होंने कहा था कि 2030 तक में आर्थिक विकास को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे 12 लाख करोड़ तक का निवेश करने कि जरुरत होगी।
भारतीय रेलवे के लिए नई प्लानिंग
केंद्रीय रेल मंत्रा अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे (INDIAN RAILWAY) ने आने समय के लिए कुछ प्लान किया गया है। दरसल, उन्होने बताया है कि INDIAN RAILWAY आने वाले समय में 1 लाख करोड़ रुपये नई ट्रेन्स खरीदने के लिए इन्वेस्ट करने का प्लान है। साथ ही उन्होंने बताया कि ये कदम बढ़ती मांग के कारण उठाया जा रहा है।
उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि ये कदम एक बढ़ते अपग्रेड के तरफ होगा।वैष्णव ने कहा कि ये फैसला बढ़ती यात्राओं कि संख्या, माल गाड़ी इन सभी को देखकर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 2030 तक में भारतीय रेलवे को 12 लाख करोड़ का निवेश करना होगा.
भारतीय रेलवे का बजट
रेलवे मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल्वे के पास 2024 तक में 2.4 लाख करोड़ का बजट था, लेकिन उसमें से 70 फिसदी का इस्तेमा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे का लक्ष्य पुराने रोलिंग स्टाक ( रेल्वे वाहनों) को बदलकर 7,000 से 8,000 तक नई ट्रेन लाने कि जरुरत होगी। आने वाले 4 से 5 सालों में टेंडर बुलाए जाएंगे।