हरियाणा। 7 लाख के ईनामी मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को कंबोडिया से गिरफ्तार करके भारत लाया गया है। बुधवार की सुबह पुलिस दिल्ली लेकर पहुची है। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे अब एसटीएफ पूछताछ करेगी। मैनपाल पर हरियाणा पुलिस ने 7 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था। अगस्त 2018 में पैरोल पर बाहर आने के बाद मैनपाल देश से फ़रार हो गया था और वहीं से गैंग को ऑपरेट कर रहा था।
विदेश से गैंग को कर रहा था ऑपरेट
29 अगस्त 2018 को परोल पर जेल से बाहर आया था मैनपाल जिसके बाद विदेश में जाकर अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था। मैनपाल पर हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। जेल में रहते हुए भी हत्या करने का आरोप हैं। साल 2000 में अपने चाचा की हत्या के बाद से वह लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। विदेश में रहकर भी वह अपनी गैंग संचालित कर रहा है। हरियाणा पुलिस उस पर बड़ा ईनाम घोषित कर रखा है।
कौन है गैंगस्टर मैनपाल बादली ?
कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल पर कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, फिरौती समेत अन्य तरह मामलों में वह मोस्ट वांटेड हैं। उसने अपने चाचा की हत्या भी थी। आरोपी पहले ट्रैक्टर ठीक करने का काम करता था, लेकिन चाचा का मर्डर करने के बाद अपराध की दुनिया का बड़ा बादशाह बन गया। आरोपी प्रदेश के मोस्टमांटेड बदमाशों की लिस्ट में नंबर वन पर आता है। काफी समय से वह फरार चल रहा था, जो अब जाकर हरियाणा पुलिस और सुरक्षा एजेसियों के हत्थे चढ़ा है।