Indian Origins In Trump 2.0 Government: ये बात तो आप जानते ही हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की जिम्मेदारी भारतीयों और भारतवंशियों को मिली हुई है. चाहे माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला हों या फिर अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई इनके अलावा भी एडोबी , IBM , स्टारबक्स, NVS, शैनेल जैसी तमाम अमेरिकी कंपनियों के CEOS भी भारतीय मूल के हैं. हर जगह इंडियन ब्रेन्स को इज्जत मिलती है और बड़ी बड़ी कंपनियों में बड़ी बड़ी पोजिशंस भी. अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump Indian Origin Ministers and Department Head) भी भारतीय मूल के लोगों पर भरोसा रखते हैं और इसी लिए उन्होंने अपनी नई सरकार के लिए 4 इंडियन ओरिजिन्स (Indian Origin leaders In Trump Government) भारतवंशियों के कंधों पर अमेरिका की जिम्मेदारी को सबसे बड़ी जिम्मेदारी दी हुई है.
ट्रंप सरकार में कितने भारतवंशी
List Of Indian Origins In Trump Government : 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप दूसरी पर राष्ट्रपति पद (Donald Trump Presidential Oath) की शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन अपनी सरकार का जरा भी सा भी वक्त जाया न करते हुए उन्होने अभी से अपने मंत्रिमंडल और सरकार के प्रमुख विभागों की नियुक्तियां शुरू कर दी हैं. ट्रंप ने अमेरिका के 4 बड़े विभागों की जिम्मेदारी 4 भारतीय मूल (Indian Origins In US Departments) के लोगों को दी हुई हैं जिनमे से एक तो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क (Elone Musk) के साथ काम करने वाले हैं. इस हिसाब से अब न सिर्फ अमेरिकी कंपनियों की जिम्मेदारी भारतीयों के हाथ में है बल्कि अब अमेरिका की जिम्मेदारी ही भारतवंशियों के कंधों पर आ गई है.
विवेक रामास्वामी
Vivek Ramaswamy: ट्रंप सरकार में सबसे पहले अपॉइंट होने वाले भारतवंशी (Indian Origin Vivek Ramaswamy) का नाम है विवेक रामास्वामी, जिन्हे नए विभाग DOGE की जिम्मेदारी दी गई है. यानी डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफिशिएंसी। रामास्वामी और मस्क दोनों इस डिपार्टमेंट के हेड हैं. इस नए विभाग की पूरी दुनिया में चर्चा है साथ ही इसे अमेरिका में रेवोल्यूशनरी डिपार्टमेंट माना जा रहा है जिसका काम, फिजूल खर्च पर लगाम लगाना और बेमतलब के कानूनों को खत्म करना है. विवेक रामास्वामी, डोनाल्ड ट्रम्प के बेहद करीब हैं और उनके भरोसेमंद भी हैं. हमने रामास्वामी पर एक वीडियो बनाया हुआ है जिसे आप शब्द सांची के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
काश पटेल
Kash Patel FBI: अमेरिका के सबसे ताकतवर इंटेलेजिस और सेक्योरिटी डिपार्टमेंट यानी FBI की जिम्मेदारी भी भारवंशी कश्यप काश पटेल (Indian Origin Kash Patel) को दी गई है. काश पटेल को FBI डायरेक्टर बनाया गया है. वे ट्रंप के बेहद करीबी हैं और ट्रंप उन्हें अमेरिका फर्स्ट का फाइटर कहते हैं. काश पटेल के माता पिता गुजरात से नाता रखते हैं जो 70 के दशक में युगांडा से निकाले जाने के बाद अमेरिका में बस गए थे. इनकी कहानी बड़ी इंट्रेस्टिंग है जिसे आप हमारे चैनल में देख सकते हैं.
जय भट्टाचार्या
Jay Bhattacharya: अमेरिका में फाइनेंस और सिक्योरिटी दो मेजर डिपार्टमेंट्स के हेड भारतवंशी है, बचा एक और बड़ा विभाग यानी डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ इसे भी एक भारतवंशी को सौंपा गया है. कोलकाता में जन्मे जय भट्टाचार्या नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (Jay Bhattacharya National Institutes of Health) के चीफ बनाया गया है. जय भट्टाचार्या ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढाई की है साथ ही इकोनॉमिक्स में PHD भी हैं. जय भट्टाचार्या कई कॉलेज और यूनिवर्सिटीइज में इकोनॉमिक्स और मेडिकल के प्रोफेसर रह चुके हैं.
उषा वांस
Usha Vance Second Lady Of USA: इस लिस्ट में चौथा नाम है उषा वांस(Indian Origin Usha Vance) जो अमेरिका की सेकेण्ड लेडी बनी हैं. उषा वांस के पति JD वांस (JD Vance) अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट बनने जा रहे हैं. उषा वांस का जन्म 1986 में कलिफ़ोर्निया में हुआ था, वो पेशे से एक वकील हैं. उषा के पिता ITT मद्रास से पढ़े हुए हैं जो अमेरिका की सेन डिएगो यूनिवर्सिटी में लेक्चरर है. उषा के माता पिता आँध्रप्रदेश से नाता रखते हैं, दोनों 1980 में अमेरिका में आकर बस गए थे.
तुलसी गेबार्ड
Tulsi Gabbard: वैसे ट्रंप सरकार ने एक और शख्स को बड़ी जिम्मेदारी दी है जिनका नाम है तुलसी गेबार्ड। उन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर बनाया है. तुलसी गेबार्ड को लेकर लोगों में थोड़ा कन्फ्यूजन है, लोग मान रहे हैं की तुलसी गेबार्ड (Is Tulsi Gabbard Indian Origin) भी भारतीय मूल की हैं मगर ऐसा नहीं है. वो अमेरिकन हैं और उनके पति, पेरेंट्स सभी अमेरिकन हैं. तुलसी की मां कैरोल गेबार्ड हिन्दू धर्म को मानती हैं इसी लिए उन्होंने अपने सभी बच्चों का नाम , भक्ति, जय आर्यन और वृन्दावन रखा है, तुलसी भी (Is Tulsi Gabbard Hindu) हिन्दुइस्म फॉलो करती हैं और अमेरिका के इतिहास की पहली हिन्दू हैं जिन्हे US स्पाई एजेंसियों की जिम्मेदारी मिली हैं.