न्यूयॉर्क। अमेरिका के चुनाव में भारतीय मूल के लोगो ने अपना दबदबा कायम रखते हुए शानदार जीत दर्ज किए है। न्यूयॉर्क के मेयर का चुनाव डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार एवं भारतीय मूल निवासी जोहरान ममदानी ने जीत लिया है। वे अमेरिका के सबसे शानदार शहर का मेयर बन गए है। उन्हें 50.4 प्रतिशत वोट मिले हैं, दूसरे नंबर पर न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर और निर्दलीय उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो रहे। उन्हें 41 प्रतिशत वोट मिले।
फिल्म डायेरक्टर मीरा नायर के है बेटे
सबसे शानदार शहर के नाम से मशहूर न्यूयॉर्क का मेयर चुने गए ममदानी फिल्म डायेरक्टर मीरा नायर के बेटे हैं। वे पिछले 100 सालों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा, पहले भारतवंशी और पहले मुस्लिम मेयर होंगे। जीत के बाद ममदानी ने न्यूयॉर्क की आम जन मानस को संबोधित करते हए उन्होंने ट्रम्प को चेतावनी भी दिए। ममदानी बोले- ट्रम्प, वॉल्यूम जरा तेज करो, उन्होंने कहा कि जिस शहर (न्यूयॉर्क) ने ट्रम्प को पैदा किया, वही अब देश को दिखाएगा कि उन्हें कैसे हराया जाता है। उन्होने अपनी जीत के बाद पंडित जवाहरलाल के शब्दोें को याद करते हुए कहा कि जनता ने बदलाव के लिए यह संदेश दे दिया है। ममदानी ने कहा, “डोनाल्ड ट्रम्प, मुझे पता है कि आप यह देख रहे हैं। मेरे पास आपके लिए चार शब्द हैं- ‘वॉल्यूम जरा तेज करो’।

ओहायो के मेयर बने भारतीय मूल के आफताब पुरेवाल
भारतीय मूल के आफताब पुरेवाल ने दूसरी बार अमेरिका के ओहायो राज्य के शहर सिंसिनाटी के मेयर चुने गए है। उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार कोरी बॉमन को हराया, जो अमेरिका की उपराष्ट्रपति जेडी वांस के सौतेले भाई हैं। 43 साल के पुरेवाल 2021 में पहली बार मेयर बने थे और शहर के इतिहास में पहले एशियन-अमेरिकन मेयर बने थे।

गजाला ने जीता वर्जीनिया की लेफ्टिनेंट गवर्नर का चुनाव
भारतीय मूल की डेमोक्रेट नेता गजाला हाशमी ने वर्जीनिया की लेफ्टिनेंट गवर्नर का चुनाव जीत लिया है। अमेरिकी में ऐसा पहली बार है जब किसी मुस्लिम महिला ने चुनाव जीत कर लेफ्टिनेंट गवर्नर बनी और किसी राज्य में इतना बड़ा पद मिला है। हाशमी ने रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन रीड को हराया।
पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने दी बधाई
जोहरान ममदानी को न्यूयॉर्क का मेयर चुने जाने पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने बधाई दिए, उन्होने कहा कि उम्मीद है कि आप अपने अभियान के जोश और जुनून को एक बेहतर, न्यायपूर्ण और सबके लिए सुलभ न्यूयॉर्क बनाने में लगाएंगे। उनकी पत्नी और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी ममदानी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “इस साल न्यूयॉर्क सिटी में पिछले 50 वर्षों की तुलना में ज्यादा लोगों ने वोट डाला। यह लोकतंत्र की जीत है और जोहरान ममदानी के प्रेरणादायक अभियान का सबूत भी है। दुनिया के सबसे महान शहर के अगले मेयर को बधाई!
