Site icon SHABD SANCHI

Rahul Gandhi पर लगे गंभीर आरोप! पत्रकार ने दिया बयान

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी इस वक्त अमेरिका के दौरे पर हैं और उनके इस दौरे को कवर करने के लिए कई भारतीय पत्रकार अमेरिका पहुंचे हैं। इस बीच एक भारतीय पत्रकार का बयान सामने आया है, जिसमें उसने बताया है कि राहुल गांधी की टीम ने उनके साथ बदसलूकी की है। पत्रकार ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टीम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आइए आपको बताते हैं पत्रकार ने क्या-क्या कहा है?

राहुल गांधी की टीम ने पत्रकार संग की बदसलूकी

दरअसल, एक पत्रकार ने अमेरिका में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोद का इंटरव्यू लिया, लेकिन पत्रकार का ऐसा आरोप है कि राहुल गांधी की टीम के एक सदस्य ने उनका फोन छील लिया और फोन पर रिकॉर्ड किया हुआ सैम पित्रोद का इंटरव्यू डिलीट कर दिया है। पत्रकार के इस खुलासे के बाद से बवाल मचा हुआ है।

किस कारण से राहुल गांधी की टीम ने किया ऐसा?

अमेरिका में राहुल की टीम पर बदसलूकी का आरोप लगाने वाले इस पत्रकार ने यह भी बताया है कि उनकी टीम ने ऐसा क्यों किया? पत्रकार का कहना है कि सैम पित्रोद से पूछा था कि क्या राहुल गांधी देश में रहते हुए कभी बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर कोई बयान देंगे या नहीं? जिसके बाद पत्रकार के साथ ऐसी हरकत की गई थी।

इस वरदात पर पीएम मोदी का आया बयान

बता दें कि पत्रकार के इस आरोप के बाद देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी का भी बयान सामने आया है। नरेंद्र मोद ने कांग्रेस पर हमाल बोला है और कहा है कि कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने की जरूरत है।

Exit mobile version