Site iconSite icon SHABD SANCHI

TV चैनल्स के लिए भारत सरकार की एडवाइजरी:भारत विरोधी बयानबाजी करने वालों को शो में न बुलाएं

Government Advisory To tv channelsGovernment Advisory To tv channels

Government Advisory To tv channels

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देश के सभी टीवी चैनल्स के लिए एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने कहा है कि TV चैनलों को ऐसे लोगों को अपने शो में बुलाने से बचना चाहिए, जो भारत विरोधी बयान देते हैं.

Government Advisory To TV Channels: कनाडा के साथ जारी डिप्लोमैटिक तनाव के बीच भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देश के सभी TV न्यूज़ चैनलों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने इन न्यूज़ चैनलों से कहा है कि उन्हें अपने शो में ऐसे लोगों को बुलाने से बचना चाहिए जिनके आपराधिक रिकॉर्ड्स हो या वो किसी भारत विरोधी संगठन से जुड़े हों.

मंत्रालय ने जारी एडवाइजरी में एक न्यूज़ चैनल का नाम लिए बिना कहा कि- हाल ही में ऐसे व्यक्ति को TV पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया, जिसपर गंभीर अपराध और आतंकवाद के आरोप हैं और वो ऐसे संगठन से ताल्लुख रखता है जो भारत में बैन हैं. इस व्यक्ति ने ऐसी कई टिप्पणियां कि, जो देश की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और मित्र देशों से रिश्तों के लिहाज से नुकसानदेह थीं. इससे देश के हालात बिगड़ने का खतरा था.

एडवाइजरी में कहा गया- सरकार देश की मीडिया की स्वतंत्रता और संविधान के तहत उसे दिए गए अधिकारों का सम्मान करती है. लेकिन TV चैनलों पर प्रसारित कंटेंट को CTN एक्ट 1995 की शर्तों को भी मानना चाहिए और उसका पालन करना चाहिए। इसमें सेक्शन 20 की धारा (2) शामिल है.

गौरतलब है कि भारत-कनाडा तनाव के बीच सरकार ने पहले कनाडा में रहने वाले भारतीयों को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की थी. अब सरकार ने न्यूज़ चैनलों को अपराधी गतिविधियों में शामिल लोगों को चैनल में ना बुलाने की एडवाइजरी जारी की है.

Exit mobile version