Site icon SHABD SANCHI

Indian Flag Missing at Karachi Stadium | तिरंगा पर बवाल… विवादों के बाद झुक गया पाकिस्तान!

Indian Flag Missing at Karachi Stadium

Indian Flag Missing at Karachi Stadium

Indian Flag Missing at Karachi Stadium Controversy In Hindi | चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ हो चूका है। इस बार इसकी मेज़बानी कर रहा है पकिस्तान तो ज़ाहिर सी बात है की कोई मसला मसाइल न खड़ा हो ये भी पॉसिबल नहीं है। इसलिए पाकिस्तान ने भारत से खुन्नस खा कर ऐसी हरकत कर दी जिससे बवाल तो होना ही था। पकिस्तान का स्टेडियम तैयार हुआ, पूरी तैयारियां सिलसिलेवार ढंग से की गयी, नियम के मुताबिक सभी पार्टिसिपेटिंग कन्ट्रीज के नेशनल फ्लैग्स स्टेडियम में लगाए गया सिवाए भारत के तिरंगे के। सोशल मिडिया पर स्टेडियम के कई विज़ुअल्स सामने आये जिसमें सभी ने देखा की मुकाबलों में जो-जो टीम्स शामिल होने जा रही है उन सभी के देशों का झंडा लहरा रहा था सिवाए इंडियन फ्लैग के। जबकि नियम ये है झंडा सभी का लगना चाहिए चाहे वो देश कोई भी हो.

Indian Flag Missing at Karachi Stadium Controversy In Hindi

Exit mobile version