Hardik-Natasha Divorce Truth: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों काफी बुरे हालातों से गुजर रहें हैं, जहां एक तरह आईपीएल में अपने खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ा, वहीं अब उनकी निजी जिंदगी में भी भूचाल आया हुआ है, जी हां! खबरें आ रहीं हैं कि हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा का तलाक होने वाला है। एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या आईपीएल की वजह से अभी तक ट्रोल हो रहे हैं, वहीं अब उनकी निजी जिंदगी में भी ऐसा मोड़ आया है, जिसके बारे में तो उनके फैंस कभी सोच भी नहीं सकते थे। पूरा मामला क्या है आइए आपको डिटेल में बताते हैं।
क्या सच में हार्दिक और नताशा का हो रहा तलाक
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबरें सुन सोशल मीडिया पर हल्ला मच गई है, फैंस से लेकर यूजर्स तक हर कोई शॉक्ड है। हार्दिक और नताशा की तलाक की अफवाहें तब उड़ी, जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से हार्दिक का सरनेम हटा दिया, सिर्फ यही नहीं, जब हार्दिक के बर्थडे पर नताशा ने कोई पोस्ट शेयर नहीं किया, तब से यह कपल और अधिक सुर्खियों में आ गया, साथ ही यह भी खबरें आने लगीं कि हार्दिक और नताशा के बीच अनबन चल रही है। जहां चारों तरफ हार्दिक और नताशा की तलाक की खबरें छाईं हुईं हैं, वहीं अब तक इन दोनों ने ही इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। ऐसे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि हार्दिक और नताशा की तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है।
![](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2024/05/befunky_2024-4-6_15-8-21-1024x614.jpg)
तलाक के बाद नताशा को देनी होगी इतनी प्रॉपर्टी
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबरे यूं ही नहीं शुरू हुईं, इसके पीछे की एक और बड़ी वजह है। दरअसल नताशा आईपीएल मैच के दौरान एक भी मैच में अपने पति हार्दिक को सपोर्ट करते नजर नहीं आईं, इस वजह से भी कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच अनबन चल रही है। वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो यदि हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की खबरें सच हुईं तो हार्दिक को अपनी 70% प्रॉपर्टी नताशा के नाम करनी होगी।
साल 2020 में हार्दिक और नताशा ने किया था कोर्ट मैरिज
हार्दिक पांड्या और नताशा अपने फैंस को एक बेहतरीन कपल गोल्स देते थे, दोनों अक्सर साथ में एक हैप्पी कपल की वाइब दिया करते थे, लेकिन न जाने इतने रिश्ते को अचानक से किसकी नजर लग गई। बता दें कि नताशा क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी करने से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं, जहां साल 2020 की मई में नताशा और हार्दिक ने कोर्ट मैरिज की थी, वहीं साल 2020 में जुलाई महीने में ही नताशा ने बेटे को जन्म दिया था। क्या अब चार साल बाद यह कपल अपनी रहें जुदा कर लेगा, फिलहाल अब सभी को हार्दिक और नताशा के ऑफिशियल बयान का इंतजार है।