कोलकाता। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे भारतीय कप्तान शुभमन गिल की तबियत बिगड़ गई और उन्हे कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके देते हुए बताया है कि गिल अगले मैच नही खेल पाएगें। कोलकाता में भारत-साउथ अफ्रिका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले मैच में खेल के तीसरे दिन रविवार को कप्तान शुभमन गिल खेल में हिस्सा नही लिए है।
खेल के दौरान गर्दन में आई समस्या
बीसीसीआई के अनुसार शनिवार को कप्तान शुभमन गिल बैटिंग के लिए उतरे थे और खेल के बीच ही उनकी गर्दन में दिक्कत आ गई। कप्तान गिल वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद 35वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने मैदान पर आते ही साइमन हार्मर के बॉल पर चौका लगाकर अपना खाता खोला, लेकिन तीसरे गेंद पर स्वीप खेलने के प्रयास में उनकी गर्दन में दिक्कत आने लगी। गिल को गर्दन में ऐंठन महसूस हुई, जिसके चलते उन्होंने अपनी पारी बीच में ही छोड़ दी थी और दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उन्हे अस्तपाल ले जाया गया। बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।
ऋषभ ने सम्हाली कप्तानी
कप्तान शुभमन गिल के अस्वस्थ होने के चलते, उनकी अनुपस्थिति में ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे है। ज्ञात हो कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टेस्ट, एक दिवसीय और टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है। इस सीरीज के तहत दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेले जा रहे हैं। जाने कब-कब है खेल मैच।
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 14 से 18 नवंबर, कोलकाता
दूसरा टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, गुवाहाटी
वनडे सीरीज
पहला वनडे- 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे- 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे- 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम
टी-20 सीरीज
पहला टी-20- 9 दिसंबर, कटक
दूसरा टी-20- 11 दिसंबर, मुल्लांपुर
तीसरा टी-20- 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा टी-20- 17 दिसंबर
पांचवां टी-20- 19 दिसंबर
