Site icon SHABD SANCHI

Ravichandran Ashwin Retirement: भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट जगत से लिया अलविदा,क्या IPL खेलेंगे अश्विन?

Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने अपने 14 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत कर दिया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा की है। इस ऐतिहासिक करियर में उन्होंने 700 से ज्यादा विकेट, 4 हजार से ज्यादा रन और 6 शतकीय पारियां भी खेली हैं। लेकिन लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि क्या अश्विन ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है? क्या अश्विन आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे? चलिए हम आपको सच बताते हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से लिया इस्तीफा। Ravichandran Ashwin Retirement

गाबा टेस्ट बारिश के कारण रद्द हो गया है, जिसके बाद आर अश्विन ने अपने रिटायरमेंट स्पीच में कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक भारतीय खिलाड़ी के तौर पर यह मेरा आखिरी दिन है। मेरा मानना है कि मुझमें अभी भी क्रिकेट के लिए भूख है, इसलिए अब मैं क्लब लेवल क्रिकेट में अपना हुनर दिखाना चाहूंगा। मैंने इस सफर का खूब लुत्फ उठाया, मैंने रोहित और टीम के अन्य साथियों के साथ ढेर सारी यादें साझा की हैं। हालांकि, उनमें से कई साथी सालों पहले मुझे छोड़कर जा चुके हैं।

अश्विन ने साथी खिलाड़ियों का जताया आभार।

आपको बता दें रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा, “पुराने खिलाड़ियों में से कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही टीम में बचे हैं। मेरा मानना है कि यह मेरे क्रिकेट करियर का इस स्तर पर अंत है। मैं बहुत से लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं बीसीसीआई और अपने सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं उनमें से कुछ का नाम लूंगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, जो मेरे इस सफर के दौरान उच्च स्तर के क्रिकेटर रहे। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का भी आभार, जिसने हमेशा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला है। मैंने उनके खिलाफ क्रिकेट के खेल का खूब लुत्फ उठाया।”

आईपीएल में सीएसके के लिए खेलेंगे अश्विन। Ravichandran Ashwin Retirement

अश्विन ने अपने रिटायरमेंट स्पीच में कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट से ही संन्यास ले रहे हैं। वह फ्रेंचाइजी और क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे। आपको याद दिला दें कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। 2015 के बाद यह पहला मौका होगा जब अश्विन सीएसके के लिए खेलेंगे।

Read Also : http://IND vs AUS : Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, अपने नाम महारिकॉर्ड दर्ज कर सुर्खियों में छाया के धाकड़ बल्लेबाज


Exit mobile version