ICC ODI Rankings: भारतीय बल्लेबाज़ Shubman Gill को मिला ICC ODI Ranking में दूसरा स्थान!

ICC ODI Rankings : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से एक हफ्ते पहले आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को फायदा हुआ है। गिल अब एक पायदान चढ़कर वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कटक में शतकीय पारी खेलने के बावजूद अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

शुभमन के पास टॉप पर पहुंचने का मौका।

फिलहाल वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम टॉप पर हैं। बाबर के फिलहाल 786 अंक हैं। बाबर के पहले 795 अंक थे, लेकिन अब उन्हें 9 अंक का नुकसान हुआ है। ऐसे में शुभमन गिल इस पाकिस्तानी बल्लेबाज के करीब पहुंच गए हैं। शुभमन के 781 अंक हैं और वह बाबर से 5 अंक पीछे हैं। देखा जाए तो रोहित शर्मा पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम से 13 रेटिंग अंक पीछे हैं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली छठे और श्रेयस अय्यर 10वें स्थान पर हैं। यानी चार भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं। फखर जमां (13वें), केन विलियमसन (29वें), जोस बटलर (38वें), डेवोन कॉनवे (40वें) और जो रूट (51वें) की बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप चमके। ICC ODI Rankings

आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान शीर्ष पर हैं। महीष तीक्ष्णा (दूसरे), बर्नार्ड स्कोल्ज (तीसरे), शाहीन अफरीदी (चौथे) और भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (पांचवें) भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। रवींद्र जडेजा (11वें) और मोहम्मद शमी (13वें) टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर दो पायदान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं ख्वाजा दो पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि उनके जोड़ीदार एलेक्स कैरी 11 पायदान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन गेंदबाजी के शीर्ष पर। ICC ODI Rankings

टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में श्रीलंका के कुसल मेंडिस 14 पायदान की छलांग लगाकर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि आयरिश खिलाड़ी लोरकन टकर (पांच पायदान ऊपर 49वें स्थान पर) और एंडी मैकब्राइन (17 पायदान ऊपर 70वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने अपने टेस्ट करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है। लियोन एक पायदान के फायदे से टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी (14 पायदान ऊपर 29वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है।

Read Also : Samay Raina Post: अश्लील कमेंट के बाद समय रैना का पहला पोस्ट, डिलीट कर दिए सभी वीडियोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *