Pratika Rawal Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक और शानदार बल्लेबाज मिलती दिख रही है। हम बात कर रहे हैं प्रतिका रावल की, जिन्होंने अभी-अभी टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू किया है। आते ही उन्होंने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया है कि बाकी खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। अपने छोटे से वनडे करियर में प्रतिका रावल ने एक के बाद एक पारियां खेलकर दिखा दिया है कि अब वो यहां से जाने वाली नहीं हैं और लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट पर राज करने के लिए तैयार हैं। आज उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ा है।
आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में दमदार पारी खेली।
भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में प्रतिका रावल ने अपनी कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की। पहले हम आपको बताते हैं कि इस मैच से पहले वनडे में प्रतिका के आंकड़े कैसे थे, उसके बाद इस मैच के बारे में भी बात करेंगे। पांच वनडे मैचों में 290 रन बनाने वाली प्रतिका रावल का इस फॉर्मेट में औसत 58 का रहा, जबकि उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी प्रतीका ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
शेफाली वर्मा के लिए मुश्किल | Pratika Rawal Record
पिछले कई मैचों से लगातार फ्लॉप चल रही शेफाली वर्मा की जगह प्रतीका रावल को टीम इंडिया में जगह मिली है। दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग की कॉपी कही जाने वाली शेफाली वर्मा ने पिछली दस अंतरराष्ट्रीय पारियों में एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली थी। यही वजह है कि उन्हें टीम से बाहर कर प्रतीका को मौका दिया गया। प्रतीका ने भी देर नहीं की और इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। उनके खाते में एक शतक की कमी थी, वो भी आज पूरी हो गई।
शेफाली वर्मा की भारतीय महिला टीम में वापसी कैसे होगी।
अब सबसे बड़ा संकट शेफाली वर्मा के लिए है। हालांकि भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद शेफाली फिलहाल घरेलू क्रिकेट खेल रही हैं और वहां उनका प्रदर्शन काफी बेहतर नजर आ रहा है। सीनियर महिला वन-डे चैलेंजर में शेफाली वर्मा ने अपने पिछले कुछ मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन देखना यह है कि इस आधार पर उनकी वापसी संभव होगी या नहीं। बीसीसीआई के सामने यह भी सवाल होगा कि ऐसी बल्लेबाज को कहां मौका दिया जाए जो अपने डेब्यू से ही हर मैच में रन बना रही है। क्योंकि शेफाली वर्मा पारी की शुरुआत करती हैं और प्रतिका भी वहीं खेल रही हैं। स्मृति मंधाना अपनी जगह से हिलेंगी नहीं क्योंकि वह भी लगातार रन बना रही हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि शेफाली और प्रतिका में से कौन खेलेगा।
Read Also : GRAP-4 Returns Delhi NCR: जहरीली हुई दिल्ली एनसीआर की हवा, GRAP-4 लागू होने से बढ़ी पाबंदियां