Site icon SHABD SANCHI

Indian Air Defence System: जानिए कैसा है भारत का एयर डिफेंस सिस्टम

Indian Air Defence System: इजराइल पर हाल ही में ईरान ने जबरजस्त मिसाइल हमला किया। इस हमले के दौरान करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दांगी गई। ऐसे में अगर भारत की बात करें तो भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को काफी मजबूत किया है। भारत की इस प्रणाली को बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (बीएमडी) सिस्टम कहते हैं.

यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/fear-of-israeli-attack-hassan-nasrallah-did-not-even-get-a-proper-grave/

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इजराइल को हाल ही में ईरान से मिसाइल हमले का सामना करना पड़ा. उस पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं. यह दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष में अपनी तरह का सबसे बड़ा हमला था. एरो-2 और एरो-3 सहित इज़राइल की उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणालियों (एयर डिफेंस सिस्टम) ने इनमें से कई मिसाइलों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इससे ऐसे खतरों का मुकाबला करने में उनकी प्रभावशीलता और क्षमता का पता चला.

1. बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम

गौरतलब है कि बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम (बीएमडीएस) एक सैन्य रक्षा प्रणाली है. इसका उद्देश्य दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकना और उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने से रोकना है. भारत का बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम टू लेयर्स में पर काम करता है. पृथ्वी एयर डिफेंस सिस्टम हाई एल्टीट्यूड इंटरसेप्शन और एडवांस एरिया डिफेंस लोअर एल्टीट्यूड थ्रेट्स के लिए काम करता है. इस तरह टू लेयर डिफेंस सिस्टम के जरिए भारत दुश्मन की मिसाइल को अलग-अलग चरणों में एंगेज कर सकता है. यह प्रणाली विभिन्न चरणों में काम करती है, जिनमें शामिल हैं:

2.भारत में बीएमडीएस की प्रगति:

आपको बता दे कि भारत ने अपने बीएमडीएस कार्यक्रम के तहत कई सफल परीक्षण किए हैं. भारत का बीएमडीएस दो चरणों में काम करता है:एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) सिस्टम: यह सिस्टम 5000 किमी तक की दूरी पर मिसाइलों को रोकने में सक्षम है.पृथ्वी एयर डिफेंस (पीएडी) सिस्टम: यह सिस्टम 2000 किमी तक की दूरी पर मिसाइलों को रोकने में सक्षम है.

3 .प्रोजेक्ट कुशा

4 . S 400 ट्रायम्फ:

5- बाराक-8:

इससे पता चलता है कि भारत युद्ध स्तर पर युद्ध स्तर पर अपनी सेना को मजबूत करने में लगा हुआ है। यह बहुत जरूरी है कि भारत भविष्य के खतरों से निपटने के लिए कार्य कर रहा है .

यह भी देखें :https://youtu.be/b3h1JVzojRE?si=s4aDZx2HEhGjwAiP

Exit mobile version