India Won T20 World Cup Final: T20 World Cup Final में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर अपने नाम किया. पूरे भारत को जिस चमचमाती ट्रॉफी का सालों से इंतजार था वो भारत आ गई है। भारत ने शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में खेले गए India Won T20 World Cup Final में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। अपना पहला फाइनल मैच खेल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने काफी संघर्ष किया लेकिन ये टीम 20 ओवर में सिर्फ 169 रन ही बना सकी और खिताब से वंचित रह गई। भारत दूसरी बार टी20 विश्व कप का चैंपियन बन गया है। भारत ने पहली बार साल 2007 में ये ट्रॉफी जीती थी। इसके साथ ही भारत दूसरी बार टी20 खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। उससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ऐसा कर चुके हैं। भारत ने 2013 से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे और 17 साल से चले आ रहे टी20 विश्व कप के सूखे को खत्म किया।
भारत कि बेहतरीन शुरुआत
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत ने अच्छी शुरुआत नहीं करने दी. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड कर दिया. तीसरे ओवर में अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. वे चार रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच क्विंटन डी कॉक विकेट पर पैर जमा चुके थे. उनका साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने दिया. हालांकि, स्टब्स अपनी ही गलती की वजह से अपना विकेट गंवा बैठे. वे अक्षर पटेल की गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर हिट करना चाहते थे लेकिन चूक गए और बोल्ड हो गए. स्टब्स ने 31 रन बनाए.