Site icon SHABD SANCHI

IND VS SA: केप टाउन में भारत ने जीत लिया दूसरा टेस्ट मैच

IND VS SA

IND VS SA

IND VS SA: केप टाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया. केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारत ने पहली बार टेस्ट मैच जीता है. इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 के बराबरी पर खत्म हुई. भारत को दूसरी पारी में 79 रन का टारगेट मिला था. टीम ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बुधवार को न्यूलैंडस मैदान पर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रन पर ही ऑलऑउट हो गई, जबकि भारत भी अपनी पहली पारी में मात्र 153 रन ही बना सकी. टीम इंडिया को पहली पारी में 98 रन की बढ़त मिली थी. साउथ अफ्रीका (South Africa) ने दूसरी पारी में 176 रन बनाए। टीम आखिरी पारी में 78 रन से आगे रही, इसलिए भारत को 79 रन का टारगेट मिला था. भारत ने इस लक्ष्य को 12वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

केप टाउन में भारत की पहली टेस्ट जीत

केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारत की यह पहली टेस्ट जीत है. इससे पहले भारत ने यहां 6 टेस्ट खेले थे और एक भी जीत भारतीय टीम को यहाँ नहीं मिल पाई थी. भारत को इस मैदान पर 4 मैच हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं 2 मैच ड्रॉ रहा था.

12 ओवर में भारत ने जीता मैच

दूसरे सेशन में 79 रन का टारगेट देख टीम इंडिया ने अटैकिंग अप्रोच अपनाया। ओपनर यशस्वी जयसवाल ने पहली ही बॉल पर चौका लगाया। जयसवाल ने कप्तान रोहित (Rohit Sharma) के साथ मिलकर पहले ओवर में 11 रन बटोरे। यशस्वी ने अपना अटैकिंग एप्रोच जारी रखा और तेजी से 6 चौके जड़ दिए.

यशस्वी 23 बॉल में 28 रन का बनाकर अफ़्रीकी युवा गेंदबाज नांद्रे बर्गर का शिकार हुए. उनके बाद शुभमन गिल (Shubhman Gill) आए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का साथ देने जो 10 रन बनाकर वापस लौट गए. फिर कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका से मार्क यानसन और कागिसो रबाडा को भी 1-1 विकेट मिला। आखीर में रोहित ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ मिलकर 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर भारत को एक आसान जीत दिलाई।

श्रेयस अय्यर ने लगाया विनिंग शॉट

भारत ने 12वें ओवर में 3 विकेट खोकर 79 रन का टारगेट को आसानी से पार कर लिया। अय्यर (Shreyas Iyer) ने यानसन की बॉल पर लॉन्ग ऑन की दिशा में चौका लगाकर भारत को शानदार जीत दिलाई। वह आखिरी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

यानसन ने कोहली को भेजा पवेलियन

टीम इंडिया का तीसरा विकेट मार्को यानसन ने लिया। उन्होंने स्टार बल्लेबाज कोहली (Virat Kohli) को 12वें ओवर की पहली ही बॉल पर आउट किया। कोहली (Virat Kohli) इस मैच में 12 रन बनाकर आउट हो गए।

Exit mobile version