IND vs ENG Test: रांची में चल रहे क्रिकेट ( cricket ) टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। सोमवार को चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम ने 192 रन के टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
IND vs ENG 4th Test Day 3 Highlights: भारत ने रांची क्रिकेट ( cricket ) टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। सोमवार (26 फरवरी) को चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम ने 192 रन के टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, यानी पांच मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली है।
गिल और जुरेल की जोड़ी ने दिलाई जीत
भारत को जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। एक समय भारतीय बल्लेबाज अंग्रेज स्पिनरों के खिलाफ जूझते रहे, लेकिन आखिरकार शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की जोड़ी ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया। भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 192 रन का टारगेट था। भारत ने 5 विकेट पर 192 रन बनाकर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
गिल-जुरेल के बीच 72 रन की शानदार पार्टनरशिप
हालांकि, एक वक्त इंडिया के 5 बल्लेबाज 120 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे। भारतीय टीम के लिए अंग्रेजी स्पिनर काफी चुनौती पेश कर रहे थे, लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने शानदार पार्टनरशिप कर इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया। शुभमन गिल 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि ध्रुव जुरेल ने 39 रनों की जिताऊ पारी खेली। शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल के बीच छठे विकेट के लिए 72 रनों की अटूट साझेदारी हुई।