Site icon SHABD SANCHI

वर्ल्ड कप क्रिकेट की मेजबानी 12 साल बाद करेगा भारत, इंदौर में भी होगे मैच, एमपीएल का मुकाबला 31 मई से

इंदौर। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप क्रिकेट 29 सितबंर 2025 से शुरू होने जा रहा है। इस बार आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को सौपी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि एमपी के इंदौर में वर्ल्ड कप के मैंच खेले जा सकते है, इसके अलावा मोहाली, रायपुर, तिरूवंतमपुरम आदि शहरों में भी खेल मैच होने वाले है, दरअसल आईपीएल के एक भी मैच इंदौर में नही खेले जा रहे है। जिससे क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी है, लेकिन एक अच्छी खबर यह भी है कि 12 साल बाद भारत विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का जा रहा है। ऐसे में खेल प्रेमी देश-विदेश के क्रिकेट का आंनद उठा सकेगे और एमपी में भी मैच खेले जाने से यहा के लोगों को इंटरनेशनल क्रिकेट टूनामेंट देखने का पूरा मौका मिल सकता है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है, हांलाकि खेल मैच को लेकर अभी कोई अधिकारिक रूप से घोषणा नही की गई है। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में अभी 8 टीमों ने क्वालिफाई किया है। मेजबान भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने क्वालिफाई कर लिया है। इसके अलावा पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों के क्वालिफाई करने के बाद खेल का पूरा शेडृयूल जारी होगा।

एमपीएल 31 मई से

आईपीएल की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट मैच 31 मई से शुरू होने जा रहा है। एमपीसीए ने इस बार यह खेल प्रतियोगिता इंदौर में कराने का निणर्य लिया है, जबकि इसके पूर्व ग्वालियर में एमपीएल के मैच खेले गए थें। इंदौर के लोगो को आईपीएल की तर्ज पर ही एमपीएल के क्रिकेट मैच का देखने का मौका मिलने जा रहा है। एमपीएल को और विस्तारित रूप देने के लिए एमपीसीए लगातार प्रयास कर रहा है। जिससे एमपी के छोटे शहरों में मौजूद क्रिकेट प्रतिभाओं को इसमें मौका मिल सकें और ऐसे खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकें।

Exit mobile version