Site icon SHABD SANCHI

भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 लाइव स्ट्रीमिंग: कब और कहां देखें IND vs ZIM मैच लाइव और ऑनलाइन

भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 लाइव स्ट्रीमिंग: यहां आप भारत के जिम्बाब्वे दौरे को कब और कहां देख सकते हैं, इसकी जानकारी पा सकते हैं।

भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 लाइव स्ट्रीमिंग: यहां आप भारत के जिम्बाब्वे दौरे को कब और कहां देख सकते हैं, इसकी जानकारी पा सकते हैं।

भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) पहला टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बदलाव के दौर में प्रवेश कर चुकी है, क्योंकि शुभमन गिल (Shubhman Gill) की अगुवाई में युवा ब्रिगेड की मौजूदगी में टीम इंडिया नए दौर का आगाज करेगी। टी20 प्रारूप से भारत के दिग्गज जैसे विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने संन्यास ले लिया है। जिसकी वजह से युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए दरवाजे खुल गए हैं। जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट के नए युग की शुरुआत करेगी, जहां शुभमन गिल आईपीएल सितारों से भरी युवा टीम की अगुआई करेंगे।

जिम्बाब्वे के साथ सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पारी का आगाज करेंगे। इस बात की जानकारी खुद कप्तान गिल ने दी है। वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी कर रहे रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलने वाले गिल और शर्मा लंबे समय से एक दूसरे के साथ खेलते रहे हैं, जिससे उनकी आपसी सूझबूझ बेहतर रही है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) और केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम में जगह मिलेगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं बीसीसीआई ने अभी तक भारतीय टीम का किसी को परमानेंट कोच नियुक्त नहीं किया ऐसे में इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman Head Coach) टीम के कोच होंगे।

वही जिम्बाब्वे की बात करें तो उनकी टीम भी युवा जोश से लबरेज है, सिर्फ कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ही 38 साल के हैं और 30 वर्ष के ऊपर उम्र वाले खिलाड़ी हैं। वहीं टीम में ऑलराउंडर वेस्ली मधवेरे और लेग स्पिनर ब्रेंडन मावुटा प्रतिबंधित ड्रग का इस्तेमाल करने के चलते बैन झेलकर दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वहीं टीम के नए कोच जस्टिन सैमोन्स इस सीरीज से अपना कार्यभार संभाल रहे हैं। वह इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं।

भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच होने वाले पहले टी20 मैच का लाइव-स्ट्रीमिंग यहां देखें

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच कब होगा?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच शनिवार, 6 जुलाई, 2024 को शाम 4:30 बजे IST पर होगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच कहाँ होगा?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा।

आप भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण कैसे देख सकते हैं?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीविजन पर उपलब्ध होगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें – कोहली ने जमकर की बुमराह की तारीफ, बोले वह हर बार भारत की मैच में वापसी कराते हैं

Exit mobile version