भारत बनाम पाकिस्तान : लंदन से बोले ये नेता, इंडिया को हरा दो पाकिस्तानी टीम को एक करोड़ दूंगा

भारत बनाम पाकिस्तान : आज रविवार को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 का बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच के शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इधर पाकिस्तान टॉस जीत कर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने गई तो तो स्टेडियम में बैठे क्रिकेट फैंस अजीबोगरीब दावे करने लगे। इस दौरान स्टेडियम में बैठे एक नेता ने इंडिया को हराने के लिए पाकिस्तानी टीम को एक करोड रुपए देने का इनाम की घोषणा कर डाली। 

इंडिया को हरा दो एक करोड रुपए दूंगा : गवर्नर

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बैठे क्रिकेट प्रेमी जहां मैच को लेकर अलग-अलग बाते कर रहें हैं तो वहीं लंदन में बैठे एक फैन ने पाकिस्तानी टीम को भारत को हराने के लिए ईनामी घोषणा कर डाली। यह फैन कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर राज्यपाल मुहम्मद कामरान खान टेसोरी हैं। उन्होंने ऐलान किया कि अगर पाकिस्तान ने भारत को चैंपियन ट्रॉफी 2025 में हरा दिया तो वह पाकिस्तानी टीम को एक करोड रुपए देंगे। उनके उनके इस बयान के बाद भारत के विधानसभा में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की चर्चा शुरू हो गई है। 

कामरान खान ने पाक के जीतने की दुआ की | Pakistani Governer 

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर मुहम्मद कामरान खान टेसोरी  इस समय लंदन में हैं। वह लंदन से भारत बनाम पाकिस्तान का मैच देख रहे हैं। मैं शुरू होते ही उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया। अपने बयान में कामरान खान टेसोरी ने कहा, “मैं लंदन में हूं। लेकिन मेरी दुआएं और दिल पाकिस्तान के साथ है जब वो भारत से टक्कर ले रहे होंगे। अगर पाकिस्तानी टीम जीती, तो मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 1 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) की प्राइज मनी का ऐलान करता हूं। पूरा मुल्क दुआ कर रहा है और हम पक्का जीतेंगे।”

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने बनाएं 241 रन | match score live

रविवार को दुबई में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करने आए बाबर आजम कुछ ही देर में आउट होकर वापस चले गए। पाकिस्तान टीम ने 49.4 ओवर में कुल 241 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। सऊद शकील ने अर्धशतक जड़ा। जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। अब पाकिस्तान के दिए गए टारगेट को पूरा करने के लिए भारतीय टीम मैदान पर डटी हुई है। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अच्छी शुरुआत की है।

पाकिस्तान ने टीम में किये बड़े बदलाव | india vs pakistan match

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस मैच में कई बड़े बदलाव किए हैं। पाकिस्तानी टीम ने छोटी फखर जमा की जगह इमाम उल हक को शामिल किया है। बता दे कि इमाम उल हक काफी समय से वनडे प्लेइंग 11 में जगह नहीं हासिल कर पा रहे थे। अब भारत के खिलाफ उन्हें ओपनिंग में उतर गया था। इमाम उल हक 10 रन बनाकर आउट हो गए।

Also Read : PM Modi met Bageshwar Dham : पीएम मोदी ने मां के सामने खोली धीरेंद्र शास्त्री की पर्ची, बोले- शादी करवानी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *