Site icon SHABD SANCHI

Women’s T20 World Cup 2024 का आ गया शेड्यूल, जानें कब होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

Women's T20 World Cup 2024

Women's T20 World Cup 2024

बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) का सामना 6 अक्टूबर 2024 को सिलहट में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women’s Cricket Team) से होगा। टीमों को पांच-पांच के दो समूहों में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और क्वालीफायर 1 टीम शामिल है, जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और क्वालीफायर 2 हैं।

बांग्लादेश की मेजबानी में होगा मुकाबला

वहीं रविवार को जारी टूर्नामेंट के कार्यक्रम के मुताबिक 3 अक्टूबर 2024 को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच ढाका में महिला टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। जबकि मेजबान बांग्लादेश का सामना टूर्नामेंट के पहले ही दिन अपने अभियान का आगाज करेगा, जिसका सामना ढाका में ही क्वालीफायर में से किसी एक टीम से होगा।

गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 4 अक्टूबर को सिलहट में दूसरे क्वालीफायर से भिड़ेगा। जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच अहम मैच 6 अक्टूबर को सिलहट में होगा।

ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ग्रुप ए में एक क्वालीफायर 1 के साथ हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ग्रुप बी में एक क्वालीफायर 2 के साथ हैं। ग्रुप ए के सभी मैच सिलहट में खेले जाएंगे, जबकि ग्रुप बी के सभी मुकाबले ढाका में खेले जाएंगे।

20 अक्टूबर को होगा फाइनल

3 अक्टूबर से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश कर रही है और इस का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा। वहीं पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को सिलहट में और दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा।

23 मैच ढाका और सिलहट में खेले जाएंगे। बांग्लादेश दूसरी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया गत चैंपियन है, जिसने केप टाउन में 2023 टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

क्वालीफायर से गुजरेंगी दो टीमें

महिला टी20 विश्व कप में दो टीमें अभी क्वालीफायर खेलकर आएंगे। क्वालीफायर का परिणाम रविवार को ही हो जाएगा, क्योंकि श्रीलंका, यूएई, स्कॉटलैंड और आयरलैंड की टीमों के बीच अबू धाबी में ग्लोबल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेला जाएगा।

आधिकारिक अभ्यास मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे, ये सभी अभ्यास मैच बीकेएसपी मैदान में खेले जाएंगे।

ये रहा पूरा शेड्यूल

तारीखमुकाबलेस्थानीय समयानुसारकार्यक्रम का स्थान
3 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका15:00ढाका
3 अक्टूबरबांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 219:00ढाका
4 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 115:00सिलहट
4 अक्टूबरभारत बनाम न्यूजीलैंड19:00सिलहट
5 अक्टूबरदक्षिण अफ़्रीका बनाम वेस्ट इंडीज़15:00ढाका
5 अक्टूबरबांग्लादेश बनाम इंग्लैंड19:00ढाका
6 अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 115:00सिलहट
6 अक्टूबरभारत बनाम पाकिस्तान19:00सिलहट
7 अक्टूबरवेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर 219:00ढाका
8 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान19:00सिलहट
9 अक्टूबरबांग्लादेश बनाम वेस्ट इंडीज15:00ढाका
9 अक्टूबरभारत बनाम क्वालीफायर 119:00सिलहट
10 अक्टूबरदक्षिण अफ़्रीका बनाम क्वालीफ़ायर 219:00ढाका
11 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड15:00सिलहट
11 अक्टूबरपाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 119:00सिलहट
12 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज15:00ढाका
12 अक्टूबरबांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका19:00ढाका
13 अक्टूबरपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड15:00सिलहट
13 अक्टूबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया19:00सिलहट
14 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 219:00ढाका
17 अक्टूबरपहला सेमीफाइनल19:00सिलहट
18 अक्टूबरदूसरा सेमीफाइनल19:00ढाका
20 अक्टूबरफाइनल19:00ढाका
Exit mobile version