न्यूजीलैंड (INDIA VS NEW ZEALAND) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 49 के स्कोर पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए
INDIA VS NEW ZEALAND: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप ए से अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है और अब सेमीफाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर (INDIA VS NEW ZEALAND) पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। भारत ने 6.4 ओवर में 30 रन तक शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए। इसके बाद अय्यर (79) और अक्षर पटेल (42) ने चौथे विकेट के लिए 98 रनों की अहम साझेदारी कर भारत की वापसी कराई। हालांकि, अक्षर का विकेट लेकर ब्लैककैप्स ने मैच पर फिर से कब्ज़ा जमा लिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर भारत को झटके दिए। हार्दिक पंड्या ने अंत में 45 रन बनाए, लेकिन वे भी भारत को 250 के पार नहीं पहुंचा पाए। किवी टीम के लिए मैट हेनरी ने 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें- CHAMPIONS TROPHY के POINTS TABLE में जानिए टीमों के हाल!
INDIA VS NEW ZEALAND का दिखा क्रेज
भारत द्वारा दिए गए 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड (INDIA VS NEW ZEALAND) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 49 के स्कोर पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद केन विलियमसन ने एक छोर संभाले रखा। केन विलियमसन ने डेरिल मिशेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 और टॉम लेथम के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी कर टीम को रन चेज में बनाए रखा।
4 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला
हालांकि वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में भारतीय स्पिनरों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड को 205 रनों पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन सबसे ज्यादा 81 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। जबकि मिशेल सेंटनर ने 28 रन बनाए। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए। जबकि कुलदीप यादव को दो सफलता मिली। इससे पहले श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की अहम पारियों की बदौलत भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 249 रन बनाए। सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को होगा।