Site icon SHABD SANCHI

India Vs Australia Series: गिल नए कप्तान, कोहली-शर्मा की वापसी! बनेगा नया इतिहास?

India tour of Australia 2025 squad: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम (India tour of Australia 2025 team) की घोषणा कर दी है, जिसमें सात महीने बाद रोहित शर्मा ज़ (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोरदार वापसी हो रही है। लेकिन बड़ा ट्विस्ट यह कि रोहित से वनडे की कप्तानी छीन ली गई है (Why Rohit has been stripped of the ODI captaincy)। अब शुभमन गिल को वनडे का नया कप्तान (Shubman Gill appointed as the new ODI captain) बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर उपकप्तान (Shreyas Iyer vice-captain) होंगे।

चीफ सिलेक्टर अजित आगरकर ने कहा कि रोहित की 2027 वर्ल्ड कप (Will Rohit Sharma Play WC 2027) में भागीदारी पक्की नहीं होने से यह फैसला लिया गया। यह बदलाव तीनों फॉर्मेट्स में अलग-अलग कप्तानों की समस्या को हल करने के लिए है। गिल, जो टेस्ट में भी कप्तान हैं, अब वनडे में भी लीड करेंगे। यह घोषणा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (9 मार्च 2025) के बाद पहली बार वनडे टीम के लिए है, जहां रोहित-कोहली ने आखिरी मैच खेला था।

Team India Squad Australia Tour

खिलाड़ी (Player)भूमिका (Role)
शुभमन गिल (Shubman Gill)कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ओपनर
विराट कोहली (Virat Kohli)मिडल ऑर्डर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)उपकप्तान
अक्षर पटेल (Axar Patel)ऑलराउंडर
केएल राहुल (KL Rahul)विकेटकीपर
नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)ऑलराउंडर
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)स्पिनर
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)स्पिनर
हर्षित राणा (Harshit Rana)पेसर
मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)पेसर
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)पेसर
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)पेसर
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)विकेटकीपर
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)ओपनर

अजित आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “रोहित शर्मा और विराट कोहली की 2027 वर्ल्ड कप में भागीदारी पक्की नहीं। इसलिए रोहित को कप्तान नहीं बनाया। हमने उनसे चर्चा की है। तीन फॉर्मेट्स में तीन कप्तान संभव नहीं, इसलिए शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे दोनों में कप्तान बनाया गया।” गिल ने 55 वनडे में 2775 रन (8 शतक, औसत 59.04) बनाए हैं, लेकिन वनडे कप्तानी का अनुभव नहीं। लिस्ट ए में 6 मैचों में 5 जीत उनके नाम हैं। श्रेयस अय्यर (70 वनडे, 2845 रन, 5 शतक) उपकप्तान के रूप में मजबूत चॉइस हैं।

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज शेड्यूल: India Vs Australia ODI Schedule: तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है, उसके बाद 5 टी20। टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे:

रोहित-कोहली की वापसी:

Rohit Kohli Comeback Impact: रोहित और कोहली ने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे में वे 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने को तैयार। उनकी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में हमेशा खतरनाक रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि गिल की कप्तानी में यह टीम नई ऊर्जा लाएगी, लेकिन रोहित का अनुभव अहम होगा। क्या यह बदलाव सही है या विवादास्पद? फैंस की राय बंटी हुई है।

Exit mobile version