India vs Australia ODI Match: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया 7 विकेट से हारी है, वहीं दूसरे मैच में उसे 2 विकेट से मात मिली है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की वनडे में ये बैक टू बैक दूसरी हार है। दो मैच हारने के बाद अब खतरा इस बात का भी मंडरा रहा है कि कहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा ही साफ ना कर दे। आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
17 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत। India vs Australia ODI Match
आपको बता दें भारत की हार आस्ट्रेलिया के लिए बड़ी उपलब्धि है।शुभमन गिल की कप्तानी में मिली ये हार इसलिए और भी ज्यादा अहम है, क्योंकि टीम इंडिया यहां साल 2008 के बाद पहली बार हारी है। इससे पहले साल 2008 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड ओवल में 50 रन से हार मिली थी, इसके बाद जो पांच वनडे मुकाबले खेले गए, उन सभी में जीत ही मिली। यानी गिल की कप्तानी में जीत का सिलसिला भी टूट गया है।
भारत ने पूरे ओवर खेल कर बनाया 264 रन का स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 264 ही रन बना सकी। भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी 73 रनों की पारी खेली। रोहित की पारी की शुरुआत तो धीमी रही, लेकिन जैसे जैसे वे जमते गए, उनकी पारी में रन तेजी से आने शुरू हो गए। वे अपने शतक की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन तभी आउट हो गए। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने 7 चौके और 2 छक्के लगाने का काम किया। श्रेयस अय्यर ने भी 77 बॉल पर 61 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 44 रन बनाए। आखिर में हर्षित राणा ने 24 और अर्शदीप सिंह ने 13 रन बनाकर भारत का स्कोर यहां तक पहुंचाने में मदद की। एक वक्त तो स्कोर और भी कम होता हुआ नजर आ रहा था।
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से किया लक्ष्य का पीछा। India vs Australia ODI Match
इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदन में उतरी तो कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दी। हालांकि ये जोड़ी बहुत ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। मिचेल मार्श जब केवल 11 रन ही बना पाए थे, तभी अर्शदीप सिंह ने उन्हें आउट कर दिया। भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ट्रेविस हेड 28 रन बनाकर हर्षित राणा के शिकार बने। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू शॉर्ट ने क्या कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 78 बॉल पर कमाल के 74 रन बनाए। वहीं कॉलिन कूपर ने भी 49 बॉल पर 55 रन ठोक दिए। मिचेल ओवन ने आखिर में आकर 23 बॉल पर 36 रन बना दिए और मैच को करीब करीब खत्म ही कर दिया।
