India vs Australia Day 2: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे डे नाइट टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत के लक्ष्य को पार करते हुए 337 रन जोड़कर आज मैच समाप्त कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 157 रनों की बढ़त बनाई। ट्रैविस हेड (Travis Head) ने 141 गेंदों पर 140 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। साथ ही मार्नश लाबुशेन ने 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
337 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने ली 157 रनों की लीड | India vs Australia Day 2 travis head
इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाकर 157 रनों की लीड ले ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के 24 रनों के कुल स्कोर पर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ख्वाजा ने केवल 13 रन ही बनाकर आउट हो गए। बाद में लाबुशेन और नाथन मेकस्विनी ने संभलकर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के 91 के कुल स्कोर पर बुमराह ने मेकस्विनी को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। 103 के कुल स्कोर पर स्टीव स्मिथ दो रन बनाकर ही बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। आगे लाबुशेन और हेड ने चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े।
Travis Head ने खेली 140 रनों की शतकीय पारी
168 के कुल स्कोर पर नीतीश रेड्डी ने लाबुशेन को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। लाबुशेन ने 64 रन बनाए। 208 के कुल स्कोर पर मिचेल मॉर्श 9 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। एलेक्स कैरी (15) को सिराज ने 282 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। सिराज ने 310 रनों के कुल योग पर हेड के रूप में भारत को बड़ी सफलता दिलाई। सिराज ने अपने बेहतरीन यॉर्कर पर हेड को बोल्ड किया। हेड ने 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
मोहम्मद सिराज ने झटके ज्यादा विकेट | siraj fastest ball
इस मैच में ट्रैविस हेड ने 141 गेंदों का सामना किया, जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के 332 रनों के कुल स्कोर पर भारतीय गेंदबाज बुमराह ने पैट कमिंस को आउट कर भारत के लिए आठवां विकेट लिया। पैट कमिंस ने कुल 12 रन जोड़े। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने मिचेल स्टॉर्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को झटता देते हुए भारत के लिए नौवां विकेट लिया। मोहम्मद सिराज (mohammed siraj) ने ऑस्ट्रेलिया के 337 के कुल स्कोर पर स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समाप्त कर दिया। नाथन लियोन 4 रन बनाकर नॉटआउट रहें।
दोनों टीमों ने किया टीम में बदलाव
उल्लेखनीय है कि इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी टीम के अंदर तीन बदलाव किए हैं। भारत ने देवदत्त पडिकल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया। वहीं एक बदलवा ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया।