भारत से जरूरी कोई देश नहीं, अमेरिकी राजदूत ने बयान देकर बदल दिया माहौल

India US Trade Deal: भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर (Sergio Gor) ने आज दिल्ली में आधिकारिक तौर पर पदभार संभाल लिया। सर्जियो गोर, जो मूल रूप से माल्टा (Malta) से हैं और ट्रंप प्रशासन में करीबी रहे हैं, ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और फिर अमेरिकी दूतावास में पहला भाषण दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मजबूत दोस्ती से भारत-अमेरिका संबंध और गहरा होंगे।

सर्जियो गोर का पहला भाषण: मुख्य बातें

  • “मैं बहुत सम्मान के साथ भारत में राजदूत बनकर आया हूं। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती दुनिया में शांति और विकास का प्रतीक है।”
  • “हमारा लक्ष्य क्वाड (Quad), I2U2 और इंडो-पैसिफिक में सहयोग को नई ऊंचाई देना है।”
  • “भारत और अमेरिका मिलकर आतंकवाद (Terrorism), क्लाइमेट चेंज और टेक्नोलॉजी में साथ काम करेंगे।”
  • “ट्रंप प्रशासन भारत को रणनीतिक पार्टनर मानता है, और मैं इसे और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

सर्जियो गोर ने राजघाट पर श्रद्धांजलि के बाद दूतावास में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि ट्रंप और मोदी की दोस्ती से पिछले कुछ सालों में संबंधों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।

अमेरिकी राजदूत ने राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती को असली बताया। उन्होंने कहा कि सच्चे दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन अंत में हमेशा अपने मतभेदों को सुलझा लेते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए भारत से ज्यादा जरूरी कोई देश नहीं है। दोनों देशों में ट्रेड डील को लेकर कल फोन पर बात होने वाली है।

सर्जियो गोर ने कहा कि ट्रेड भारत-अमेरिका रिश्तों का अहम हिस्सा है, लेकिन सहयोग केवल व्यापार तक सीमित नहीं है। दोनों देश सुरक्षा, काउंटर-टेररिज्म, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी मिलकर काम कर रहे हैं।

सर्जियो गोर कौन हैं?

  • माल्टा मूल के अमेरिकी नागरिक।
  • ट्रंप के पहले कार्यकाल में व्हाइट हाउस में काम किया।
  • फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के करीबी रहे।
  • ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भारत के लिए राजदूत नियुक्ति।
  • वे ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट (America First) एजेंडे के मजबूत समर्थक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *