भारत-अमेरिका पोस्टल सर्विसेस बैन: ट्रंप के टैरिफ के बाद इटली, फ्रांस, UK ने भी रोकी डिलीवरी, क्या है मामला?

भारत (India) ने 25 अगस्त 2025 से अमेरिका (US) को पोस्टल सर्विसेस (US Postal Services Suspend) सस्पेंड कर दी हैं, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने नए कस्टम्स रेगुलेशंस लागू किए हैं। इस फैसले के बाद इटली (Italy), फ्रांस (France), और UK (United Kingdom) ने भी अमेरिका (US) को पोस्टल सर्विसेस सस्पेंड कर दिए हैं। आइए, समझते हैं कि क्या है यह मामला, और इसका क्या असर हो सकता है।

दरअसल, ट्रम्प प्रशासन ने इसी साल 30 जुलाई को आदेश जारी किया था, जिसमें 800 डॉलर (70 हजार रुपए) तक के सामान पर मिलने वाली टैरिफ छूट को खत्म कर दिया गया है। यह छूट 29 अगस्त से खत्म हो जाएगी। यूरोपियन डाक संगठन पोस्ट यूरोप और दूसरे डाक विभागों के मुताबिक नए नियमों पर अब तक साफ जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए फिलहाल डाक से सामान भेजने की सेवाएं रोकी जा रही हैं।

क्यों किया बैन

  1. भारत का फैसला: भारतीय पोस्टल डिपार्टमेंट (Indian Postal Department) ने 25 अगस्त 2025 से अमेरिका (US) को अधिकतर पोस्टल सर्विसेस (US Postal Services Suspend By India) सस्पेंड कर दिए हैं, क्योंकि ट्रंप के नए कस्टम्स रेगुलेशंस के कारण डिलीवरी में दिक्कतें आ रही हैं।
  2. इटली, फ्रांस, UK का फैसला: इटली, फ्रांस और UK ने भी 23 अगस्त 2025 से अमेरिका को पोस्टल सर्विसेस सस्पेंड कर दिए हैं, क्योंकि उन्हें भी ट्रंप के नए रेगुलेशंस से दिक्कतें हो रही हैं।

सिर्फ लेटर्स और डॉक्यूमेंट्स को EXCEPT किया गया है, लेकिन पैकेजेस और पार्सल की डिलीवरी सस्पेंड है।

रेगुलेशंस के कारण लॉजिस्टिक्स में दिक्कतें आ रही हैं, और पोस्टल सर्विसेस को डिलीवरी में देरी हो रही है। इसलिए, उन्होंने डिलीवरी सस्पेंड कर दी है। इ-कॉमर्स कंपनियां को सबसे ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि वे अमेरिका को पैकेजेस और पार्सल भेजती हैं। इस बैनसे उनकी बिक्री पर असर पड़ेगा। मध्यम बिजनेसेज को भी नुकसान होगा, क्योंकि वे अमेरिका को प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *