दुनियाभर में चल रही स्टॉक मार्केट में उठक बैठक के बीच भारत ने लगायी उंची छलांगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके हैं कि आने वाले समय में भारत कि इकोनॉमी दुनिया कि तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। हाल ही में भारत ने हांगकांग को स्टाक मार्केट में पीछे छोड़कर दुनिया 7वें सबसे बड़े स्टक मार्केट में अपना नाम दर्ज कर लिया है।
भारतीय शेयर बाजार ने पहले ही हांगकांग को स्टक मार्केटल में पिछे छोड़ने कि बात कही थी। साथ ही भिारतीय शेयर बाजार के स्टॉक मार्केट में 7 वे स्थान कि बात भी पहले ही कही थी।
भारत कि NIFTY INDEX
भारत का निफ्टी (NIFTY) 50 इंडेक्स मंगलवार को नए रिकॉर्ड पर पहुंची है। शेयर बाजार इस समय दोनों ही इंडेक्स अपना रिकॉर्ड बनाने में लगे हैं। इस साल निफ्टी में 16% बढ़ोतरी देखी गई है। निफ्टी लगातार 8वें साल प्रौफिट को ओर बढ़ रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NIFTY) शुरुआती दौर में 0.054% तेजी के साथ 20,980.80 पर कारोबार कर रहा था।
आल टाइम हाई लेवल पर बीएसई सेंसेक्स/BSE SENSEX
सोमवार 11 दिसंबर को 30 शेयर वाला सेंसेक्स इंडेक्स ने बड़ी उचाई छूली है। दरसल, सेंसेक्स इंडेक्स ने मार्केट में कारोबार शुरू होते ही 70,048.90 का आल टाइ हाई लेवल कैच कर लिया है। बताया जा रहा है कि उससे पहले BSE SENSEX 69,925.63 के लेवल पर रहा है।