भारत बनेगा AI Hub, Google कर रहा15 अरब डॉलर का निवेश! पिचाई ने PM मोदी से की बात

गूगल ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए सबसे बड़े निवेश की घोषणा की है। कंपनी 15 अरब डॉलर (लगभग ₹1.26 लाख करोड़) का निवेश करेगी, ताकि आंध्र प्रदेश में एक विशाल AI डेटा सेंटर (Google AI hub India) स्थापित किया जा सके। यह घोषणा 14 अक्टूबर 2025 को की गई, और गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की, जिसमें डिजिटल परिवर्तन और AI के अवसरों पर चर्चा हुई।

पिचाई ने कहा, “यह हमारा अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा AI हब होगा, जो भारत के AI मिशन (India AI mission) को गति देगा।” यह निवेश अगले पांच वर्षों में किया जाएगा, जिसमें डेटा सेंटर की स्थापना, बुनियादी ढांचे का विकास, और स्थानीय रोजगार सृजन शामिल है। आंध्र प्रदेश सरकार के अनुसार, इस परियोजना से लगभग 1.88 लाख नौकरियां पैदा होंगी। गूगल क्लाउड CEO थॉमस कुरियन ने बताया कि यह कदम भारत को वैश्विक तकनीकी केंद्र बनाने में मदद करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था (India digital economy) को मजबूत करेगा। पिचाई ने X पर पोस्ट किया, “PM मोदी से मिलकर खुशी हुई, भारत में AI के अवसर शानदार हैं।” इस निवेश में गूगल के पार्टनर के रूप में अदानी ग्रुप और भारती एयरटेल भी शामिल हैं, जो सबमरीन केबल और बिजली ढांचे (infrastructure development) को विकसित करेंगे।

यह निवेश भारत को AI प्रतिभा (AI talent pool) और डेटा प्राइवेसी समाधानों (data privacy solutions) के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगा, जैसा कि PM मोदी ने पहले फ्रांस में AI समिट में कहा था। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत के तकनीकी निर्यात (tech exports boost) को बढ़ावा देगा और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में उसे आगे ले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *