शुभमन गिल बन सकते हैं इंडिया टेस्ट टीम के नए कप्तान, इंग्लैंड दौरे से पहले हो सकती है घोषणा

Shubman Gill Test Captaincy News In Hindi: इंग्लैंड में 20 जून से होने वाली टेस्ट सिरीज से पहले शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा 7 मई और 12 मई को सन्यास के बाद टीम में लीडरशिप की कमी स्पष्ट हो गई, क्योंकि रोहित पिछले चार साल से टेस्ट टीम के कप्तान थे। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट इतिहास के युग में बड़े बदलाव की आहट प्रारंभ हो गई है। ANI के सूत्रों के अनुसार गिल कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं।

शुभमन कप्तानी की रेस में सबसे आगे

माना जा रहा है शुभमन कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। क्योंकि वह वनडे और T-20 मैचों में भी टीम को लीड कर चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन पिछले पांच साल में बेहतरीन बैट्समैन बनकर उभरे हैं। दुनियाभर की मुश्किल पिचों में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 शतक लागए हैं। इसके अलावा एक बड़ी वजह शुभमन का का पूरी तरह फिट होना भी है। शुभमन अभी 25 साल के हैं, विराट कोहली ने भी इसी उम्र में टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी।

कौन-कौन हैं दावेदार

टेस्ट टीम के कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल के साथ ही, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और के. एल. राहुल भी बने हुए हैं। बुमराह पिछले अस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के उपकप्तान थे, इसीलिए बहुत संभावना है, उन्हें ही कप्तान बना दिया जाए, लेकिन फिटनेस कारणों से उनका कप्तान बनना मुश्किल लग रहा है।

ऋषभ पंत का भी टेस्ट टीम कप्तान बनने की संभावना है, लेकिन उन्होंने अब तक क्रिकेट के किसी भी फॉर्म में कप्तानी नहीं की है, इसके साथ ही उनका बैटिंग में फोकस रखना जरूरी है। लेकिन अगर पंत कप्तान नहीं भी बनाए गए तो यह तय है, वह उपकप्तान जरूर बनेंगे। पंत का इस बार का प्रदर्शन आईपीएल में कुछ खास नहीं था।

सूत्रों के अनुसार शुभमन गिल के अलावा के. एल. राहुल की भी टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनने की बहुत ज्यादा संभावना है, राहुल ने भी पिछले 5 साल में विदेशी पिच में भारत के टॉप बल्लेबाज रहे हैं। राहुल को तीन टेस्ट टीमों में कप्तानी का अनुभव भी है। कुछ लोगों के अनुसार ऐसा भी हो सकता है के. राहुल. के नेतृत्व में शुभमन को भविष्य के लिए तैयार किया जाए।

शनिवार को होगा टीम का ऐलान

इंग्लैंड से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया जून के महीने इंग्लैंड जाएगी। यह दौरा जून से अगस्त तक चलेगा। 5 मैचों की शृंखला का पहला मैच 20 जून को हेंडिग्ले में खेला जाएगा और आखिरी मैच 4 अगस्त को होगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान 24 मई शनिवार को किया जाएगा। माना जा रहा है राहुल और यशस्वी जायसवाल टेस्ट में टीम के ओपनिंग बैट्समैन हो सकते हैं। जबकि विकेट कीपिंग के लिए पहली पसंद ऋषभ पंत होंगे। इसके साथ ही टेस्ट टीम के कप्तान की भी घोषणा हो सकती है। टीम के चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर और टीम के कोच गौतम गंभीर इस मौके में उपस्थिति रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *