खालिस्तानी आतंकी के मारे जाने पर विधवा विलाप कर रही कनाडा सरकार को भारत ने मुहतोड़ जवाब दिया है. भारत सरकार ने कनाडियन नागरिकों को दिए जाने वाले Visa पर रोक लगा दी है.
India-Canada Dispute: भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत सरकार ने कनाडा के लोगों की Visa सर्विस को ससपेंड कर दिया है. इससे पहले कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए भारत के जम्मू-कश्मीर सहित कुछ हिस्सों में जा जाने के लिए कहा था, जिसके बाद भारत ने कनाडा में रह रहे इंडियन को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी कर दी थी.
इस पूरी फासाज की जड़ कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और खालिस्तानी आतंकियों के प्रति उनका लगाव है. कनाडा में रह रहे 10 लाख के इनामी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा सरकार विधवा विलाप कर रही है. कनाडा हमेशा से खालिस्तानियों को संरक्षित करता रहा है और अब भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगा रहा है. इसी बात को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा होने लगी है. हालांकि भारत अपने बचाव में मजबूती के साथ खड़ा है और कनाडा को मुहतोड़ जवाब दे रहा है.
भारत ने कनाडियन नागरिकों के लिए वीजा सर्विस रोकी
इंडियन वीजा एप्लिकेशन सेंटर कनाडा ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि, कनाडियन लोगों के लिए फ़िलहाल इंडिया वीजा सर्विस को रोक दिया गया है.
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/09/21/1-9_1695282930.jpg)
हालांकि भारत के इस कदम के बाद कनाडा ने कोई बयान जारी नहीं किया है. बल्कि दोनों देशों के बीच हो रहे जॉइंट मिलिट्री ट्रेनिंग को जारी रखने की बात कही गई है.
भारत ने अपने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए कहा
कनाडा ने सबसे पहले भारतीय डिप्लोमैट को निज्जर की हत्या में शामिल होने के आरोपी बनाते हुए उन्हें वापस इंडिया लौटने का नोटिस दिया, जिसके बाद भारत ने भी कनाडा के डिप्लोमैट को देश छोड़ने का आदेश जारी कर दिया।
इसके बाद कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों को भारत की कुछ जगहें जैसे जम्मू-कश्मीर ना जाने के लिए एडवाइजरी जारी की, इसके बाद भारत ने भी कनाडा में रह रहे अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि-
”कनाडा में जारी भारत विरोधी एक्टिविटीज के मद्देनजर वहां रहने वाले या वहां की यात्रा पर जाने वाले नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो बहुत सतर्कता बरतें।”
”हालिया वक्त में देखा गया है कि कनाडा में मौजूद इंडियन डिप्लोमैट्स और इंडियन कम्युनिटी के एक खास तबके को धमकियां दी जा रही हैं। ये वो लोग हैं जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं।”