India Squad for T20 World Cup 2026 : आगामी साल 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 20 दिसंबर को मुंबई के BCCI हेडक्वार्टर में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के नाम तय किए गए हैं, जो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेंगे। जानिए टीम में किसे मिली जगह और कौन बाहर हुआ?
T20 वर्ल्ड कप-2026 में नहीं दिखेंगे शुभमन गिल
T20 वर्ल्ड कप-2026 के लिए इंडिया की टीम का चयन होने के बाद सबसे ज्यादा दुखी शुभमन गिल हैं, क्योंकि उन्हें T20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली है। शुभमन गिल की जगह ईशान किशन की वापसी हुई है। T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान BCCI सेक्रेटरी देवजीत साइकिया ने किया है।
T20 वर्ल्ड कप की टीम में क्या बदलाव हुए?
शुभमन गिल के बाहर होने के बाद, टीम के उपकप्तान का जिम्मा अक्षर पटेल को सौंपा गया है। वहीं, ईशान किशन के साथ ही रिंकू सिंह की भी टीम में वापसी हुई है। रिंकू सिंह को पहले टी20 एशिया कप में टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से हटाया गया था। टीम इंडिया से विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी बाहर कर दिया गया है। वह भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे।
ईशान किशन की वापसी क्यों हुई?
ईशान किशन की टीम में वापसी का कारण भी उनके अच्छे प्रदर्शन हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन, छक्के और शतक लगाए। उन्होंने अपने दम पर झारखंड को पहली बार SMAT का खिताब जिताया। वहीं, शुभमन गिल पिछले सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ 32 रन ही बना पाए।
बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव पर होगा। इसके अलावा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में चुना गया है, जो ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे।
पिछले प्रदर्शन को देखकर बनाई गई टीम
खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन ही उन्हें टीम में जगह दिलाने में मददगार रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अधिकतर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया गया है। इस सीरीज में तिलक वर्मा ने 4 मैचों में 187 रन बनाए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 3 पारियों में 142 रन बनाए। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 4 मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।
T20 वर्ल्ड कप-2026 की पूरी टीम लिस्ट
– सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
– अभिषेक शर्मा
– संजू सैमसन (विकेटकीपर)
– ईशान किशन
– हार्दिक पंड्या
– तिलक वर्मा
– अक्षर पटेल (उपकप्तान)
– शिवम दुबे
– वाशिंगटन सुंदर
– कुलदीप यादव
– वरुण चक्रवर्ती
– जसप्रीत बुमराह
– हर्षित राणा
– अर्शदीप सिंह
– रिंकू सिंह
यह भी पढ़े : Jabalpur Conversion on Christmas : क्रिसमस की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल! हिन्दू संगठन ने खोली पोल
